Atal Pension Yojana भारत सरकार का एक ऐसा पेंशन प्लान है जिसके माध्यम से देश के आम जनता को बिना नौकरी के 60 साल के बाद एक निश्चित पेंशन का लाभ दिलाना हैं APY Scheme के माध्यम से प्रत्येक माह 1000 से लेकर 5000 तक का पेंशन दिया जाता हैं।
Atal Pension Yojana Benefits
Atal Pension Yojana Benefits: अटल पेंशन योजना का लाभ भारत का कोई भी नागरिक ले सकता है जिसकी उम्र 18 वर्ष से कम तथा 40 वर्ष से अधिक नहीं हैं। अटल पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास एक बचत खाता होना चाहिए उस बचत खाता में आप अटल पेंशन योजना का प्लान ले सकते हैं जिसमें आपको प्रत्येक वर्ष आपके उम्र के हिसाब से Contribution राशि देना होगा जिसके आधार पर आपको 60 साल के बाद पेंशन मिलेगा।

Atal Pension Yojana Eligibility
- भारत का नागरिक हो
- व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए
- व्यक्ति की उम्र 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए
- व्यक्ति शासकीय कर्मचारी नहीं होना चाहिए
- व्यक्ति इनकम टैक्स पेयर नहीं होना चाहिए
- व्यक्ति एनपीएस के अंतर्गत लाभ नहीं लेता हो
How to file Atal Pension Yojana Form
Atal Pension Yojana Form: अटल पेंशन योजना के लिए आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं ऑफलाइन फॉर्म भरने के लिए आपको बैंक जाना होगा वहां पर जाकर आप Atal Pension Yojana Form को ऑफलाइन भर सकते हैं और ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आप स्वयं अपने ही मोबाइल के माध्यम से या फिर कंप्यूटर के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म को भर सकते हैं या फिर आप किसी भी चॉइस सेंटर या ऑनलाइन सेंटर में जाकर Atal Pension Yojana Form भर सकते हैं या फिर आपका जिस बैंक में खाता है उस बैंक के नेट बैंकिंग के माध्यम से या फिर उस बैंक के ऑफिशियल ऐप के माध्यम से भी आप अटल पेंशन योजना का प्लान एक्टिवेट कर सकते हैं और इसका जो कंट्रीब्यूशन राशि है वह आपके खाते से ही प्रत्येक माह आपके द्वारा निर्धारित तिथि के अनुसार से कटता जाएगा।
How to Download Atal Pension Yojana Chart
Atal Pension Yojana Chart: अटल पेंशन योजना प्लान को लेने से पहले आपको एक बार अटल पेंशन योजना कि जो कंट्रीब्यूशन चार्ट है उसको देख लेना चाहिए क्योंकि उसको देखने पर आपको समझ आ जाएगा कि आप कितना इन्वेस्टमेंट करेंगे तो आपको 60 साल की उम्र के बाद कितना पेंशन मिलेगा Atal Pension Yojana Chart को देखने के लिए आपको नीचे दिए लिंक पर क्लिक करना होगा उस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको Atal Pension Yojana Chart मिल जाएगा या तो फिर आप जिस भी ऑनलाइन सेंटर या फिर बैंक में फॉर्म भरने के लिए जाते हैं तो वहां पर आप बोल सकते हो कि मुझे Apy Contribution Chart दिखाइए मुझे चार्ट देखने के बाद फॉर्म को भरना हैं करके तो आपको वह Apy Contribution Chart दिखा देगा।
Apy Scheme Contribution Chart Download Link

Atal Pension Yojana Online Apply कैसे करे
Atal Pension Yojana Online Apply करने के 3 तरीके हैं पहला बैंक के माध्यम से और दूसरा अटल पेंशन योजना की ऑफिशल वेबसाइट से तीसरा Choice Center के माध्यम से, अगर आप अटल पेंशन योजना की ऑफिशल वेबसाइट से Apply करना चाहते हैं तो आपको अटल पेंशन योजना की वेबसाइट NSDL पर जाना होगा वहां से आप Atal Pension Yojana Online Apply कर सकते हैं, और दूसरा है किसी भी Choice Center से Atal Pension Yojana के लिए Online Apply कर सकते हैं, तथा बैंक के माध्यम से करना चाहते हैं तो आपका जिस बैंक में खाता है उस बैंक के नेट बैंकिंग के माध्यम से या फिर बैंक के App के माध्यम से आप Atal Pension Yojana के लिए Online Apply कर सकते हैं।
Atal Pension Yojana Login Process online
Atal Pension Yojana Login: करने के लिए आपके पास Pran Number होना चाहिए तभी APY Login हो पायेगा, अटल पेंशन योजना खाता खोलने के बाद आपको एक प्राण नंबर मिलता है उस प्राण नंबर के माध्यम से आप अटल पेंशन योजना में लॉगिन कर सकते हैं अटल पेंशन योजना में लॉगिन करने के लिए आपको APY App को अपने मोबाइल पर इंस्टॉल करना होगा इंस्टॉल करने के बाद आपको अपना प्राण नंबर तथा OTP के माध्यम से आपको लॉगइन करना होगा लॉग इन करने के बाद आप उसमें अपनी पूरी जानकारी को देख सकते हैं कि आपका Apy Contribution कब-कब हुआ है आपका नॉमिनी का नाम सहीं डला है की नहीं अभी तक आपका कितना कंट्रीब्यूशन हो चुका है आपके पेंशन की राशि कितना है इस प्रकार से इस योजना से संबंधित समस्त जानकारी को आप अपने Atal Pension Yojana में Login करके देख सकते हैं।
How to Change APY Contribution Amount
अगर आप APY Contribution Amount को चेंज करना चाहते हैं कम या ज्यादा करना चाहते हैं तो आप आसानी से APY Contribution Amount को कम या ज्यादा कर सकते हैं इसके लिए आपको Subscriber Details Modification and Change of APY Form भरना होगा, इसके लिए आपको बैंक जाना पड़ेगा क्योंकि अभी तक Atal Pension Yojana खाते में किसी भी प्रकार के सुधार करने के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध नहीं है तो APY Contribution Amount को बदलने के लिए आपको, आपका जिस बैंक में apy Account है उस बैंक में जाना होगा और Subscriber Details Modification and Change of APY Form को वहां पर जाकर जमा करना होगा।
How to Close apy Account Online
Close apy Account Online: अगर आप बीच में ही अटल पेंशन योजना खाते को बंद करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं इसके लिए आपको Apy Account Closure form (Voluntary Exit APY Withdrawal Form) भरना होगा, इसके लिए आपको उस बैंक में जाना होगा जिस बैंक में आपका Apy Account हैं उस बैंक में जाने के बाद आपको अपने साथ Apy Account Closure form को भर के ले जाना होगा और बैंक में जमा करना होगा जमा करने के कुछ दिनों बाद आपका अटल पेंशन योजना खाता बंद Close apy Account Online हो जाएगा और उसमें जितना भी पैसा रहेगा वह उसे आपके खाते में डाल दिया जाएगा।
Atal Pension Yojana Account Closing Process
APY Account Closing Process अटल पेंशन खाता को बंद करने पर दो स्थिति उत्पन्न होती है पहले कि आप इस खाते को स्वयं बंद करना चाहते हैं या फिर किसी आवश्यक कारण से बंद करना चाहते हैं-
- अगर आप APY Account को आपके परिवार या फिर आपके स्वयं के ऊपर कोई गंभीर बीमारी या फिर कोई बड़ी दुर्घटना हो जाने के कारण बंद करना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में आपको इसमें जितना भी पैसा रहता है, जिसमें आपका कंट्रीब्यूशन तथा सरकार द्वारा दिया गया कंट्रीब्यूशन तथा दोनों मिलाकर जो ब्याज बनता है वह सभी पैसा आपको दिया जाता है।
- अगर आप APY Account को बिना किसी कारण के बंद करना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में आपको सिर्फ आपका ही कंट्रीब्यूशन का पैसा दिया जाएगा और उस पर आपको जो ब्याज दिया जाएगा वह एक साधारण सेविंग खाते के हिसाब से दिया जाएगा उसके बाद आपका कुल जितना पैसा कंट्रीब्यूशन हुआ रहता है उसको आपके खाते में डाल दिया जाता।
Atal Pension Yojana Account Closing Charges
अटल पेंशन योजना को अगर आप बिना किसी कारण के बंद करते हैं तो आपको इसके लिए बैंक को कुछ चार्जेस देना पड़ता है जिसमें बैंक आपसे अटल पेंशन योजना खाते के संचालन के लिए मामूली चार्ज वसूलता है इसके लिए कोई भारी शुल्क नहीं लगता है अगर आपके साथ ऐसा हुआ है आपके बैंक ने आपको ज्यादा चार्ज किया है तो आप इसके लिए शिकायत कर सकते हैं।
Pradhan Mantri Atal Pension Yojana की क़िस्त जमा नहीं होने पर क्या होगा ?
- Pradhan Mantri Atal Pension Yojana में कंट्रीब्यूशन के लिए किसी महीने आपके खाते में पैसे कम पड़ जाते हैं और आपका कंट्रीब्यूशन राशि नहीं कट पाता है तो ऐसी स्थिति में बैंक अगले महीने में, आपका जो छूटा हुआ किस्त है उसको तथा इस महीने की किस्त को एक साथ काट कर जमा कर देता है।
- Pradhan Mantri Atal Pension Yojana में लगातार 6 माह या फिर उससे अधिक दिनों तक कंट्रीब्यूशन अमाउंट को जमा नहीं करते हैं तो ऐसी स्थिति में आपके अटल पेंशन खाते को होल्ड में डाल दिया जाता है तथा आप इसे बाद में मामूली सी चार्जेस देकर चालू करवा सकते हैं।
How to Change Apy Nominee ?
Change Apy Nominee अगर आप अटल पेंशन योजना में नॉमिनी को बदलना चाहते हैं तो आप आसानी से बदल सकते हैं, इसके लिए आप को बैंक जाना होगा क्योंकि Apy Nominee Change करने के लिए ऑनलाइन प्रोसेस अभी तक नहीं है, बैंक में जाने के बाद आपको नॉमिनेशन अपडेशन फॉर्म Application for Modification/Addition of details form को भरना होगा जिसमें आपको अपने नए नॉमिनी की डिटेल को डालनी होगी साथ ही साथ उसका आधार कार्ड देना होगा नॉमिनेशन अपडेशन फॉर्म को भरने के बाद आपको बैंक में जमा करना होगा बैंक में जमा करने के कुछ दिनों के बाद आपके Apy खाते में Nominee Change कर दिया जाएगा।
How to Change Apy Date of Birth ?
Change Apy Date of Birth अगर आपके अटल पेंशन खाते में डेट ऑफ बर्थ गलत डल गई है तो आप इसे आसानी से चेंज कर सकते हैं इसके लिए आपको उस बैंक में जाना होगा जिस बैंक से आपका अटल पेंशन योजना खाता है उस बैंक में जाने के बाद आपको Apy date of birth update form Application for Modification & Addition form अपडेशन फॉर्म को भर कर जमा करना होगा जमा करने की कुछ दिनों बाद आपके अटल पेंशन खाते में Date of Birth को सुधार कर अपडेट कर दिया जाएगा।
How to Change Apy Address ?
अगर आप अपने अटल पेंशन योजना खाते में एड्रेस को बदलना चाहते हैं तो आप आसानी से कर सकते हैं इसके लिए आपको आपने जिस भी बैंक में इस प्लान को लिए हैं उस बैंक में जाना होगा वहां पर आपको Application for Modification & Addition form अपडेशन फॉर्म को भर कर जमा करना होगा फॉर्म में आपको नया एड्रेस को डालना होगा और इस एड्रेस के लिए आपको एड्रेस प्रूफ भी देना होगा तो इस प्रकार से अपडेशन फॉर्म को भर कर के बैंक में जमा करना होगा बैंक में जमा करने के कुछ दिनों बाद आपका एड्रेस बदल दिया जाएगा।
अटल पेंशन खाता धारी की मृत्यु हो जाने पर क्या होगा ?
अगर किसी व्यक्ति ने अटल पेंशन योजना खाता खुलवा रखी है और उसकी मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में क्या होगा तो इसके लिए दो स्थिति उत्पन्न होती है-
Aatal Pension Yojana Death Benefits
- Apy Death Claim Procedure पहली स्थिति में अटल पेंशन खाता धारी की मृत्यु हो जाती है तो उसका नॉमिनी या फिर उसका पति या पत्नी उस खाते को अपने नाम पर ट्रांसफर करवा कर अपने नाम से आगे बढ़ा सकती हैं और जितना भी कंट्रीब्यूशन अमाउंट कटना है उसमें कटवा सकते है और पेंशन का लाभ ले सकते हैं।
Aatal Pension Yojana Death Benefits
- Apy Death Claim Procedure दूसरी स्थिति में अटल पेंशन खाता धारी की मृत्यु हो जाती है तो उसका नॉमिनी या फिर उसका पति या पत्नी उस खाते को बंद करवाना चाहते है तो बंद करवा सकते हैं, और अटल पेंशन खाते में जितना भी Contribution Amount है, उसके द्वारा तथा सरकार द्वारा जितना भी दिया गया है सारा पैसा उस नॉमिनी के खाते में डाल दिया जाता है नॉमिनी नहीं डालने की स्थिति मे उसके वैध उत्तराधिकारी के खाते में डाल दिया जाता है।
अटल पेंशन योजना में आवेदन कैसे करें?
अटल पेंशन योजना में आवेदन करने के दो तरीके हैं आप आप ऑनलाइन या फिर आपने दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आप को बैंक जाना होगा तथा ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको नेट बैंकिंग या फिर बैंक ऐप से
अटल पेंशन योजना के क्या क्या लाभ है?
अटल पेंशन योजना मुख्य लाभ 60 साल की उम्र के बाद 1000 से 5000 तक प्रत्येक माह पेंशन की गारंटी दिया जाता है।
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Claim Process | Pmsby Claim Form Process
अटल पेंशन योजना में अपना नाम कैसे चेक करें?
अटल पेंशन योजना में मैं अपना नाम चेक करने के लिए आपके पास आपका प्राण नंबर होना चाहिए उस प्राण नंबर को के माध्यम से आप लॉग-इन करके आप अपने नाम तथा अपने प्रोडक्ट को देख सकते हैं।
अटल पेंशन योजना बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?
अटल पेंशन योजना खाते को बंद करने के लिए आपको किसी प्रकार का एप्लीकेशन लिखने की जरूरत नहीं पड़ता है क्योंकि इसके लिए अकाउंट क्लोजर फॉर्म आता है उस फॉर्म को भर कर के आप को बैंक में जमा करना होता है और बैंक में जमा करने के बाद आपका खाता बंद हो जाता।
APY Scheme प्रीमियम क्या है?
जिस दिन से आप अटल पेंशन योजना प्लान को लेते हैं उस दिन से आपके खाते में से कुछ राशि कटना चालू हो जाता है जिसे आप प्रीमियम की राशि कह सकते हैं।
अटल पेंशन योजना का स्टेटस कैसे चेक करें?
अटल पेंशन योजना स्टेटस चेक करने के लिए आपके पास आपका प्राण नंबर होना चाहिए चाहिए और आपके पास एनएसडीएल की ऑफिशल एप होना चाहिए उस ऐप के माध्यम से आप लॉगिन करके अपना पूरा अटल पेंशन योजना का स्टेटस चेक कर सकते हैं
अटल पेंश प्राण नंबर कैसे प्राप्त करें?
जिस दिन अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन करते हैं उसी दिन आपको आपका प्राण नंबर दे दिया जाता है और फिर भी आपको आपका प्राण नंबर नहीं मिला है तो आप जिस भी बैंक में इस योजना को ले रखे हैं उस बैंक में जा करके अपना प्राण नंबर ले सकते हैं।
अटल पेंशन योजना में कितने साल तक पैसा जमा करना पड़ता है?
अटल पेंशन योजना की किस्त राशि जमा करने का समय आपके उम्र के हिसाब से होता है अगर आप 18 वर्ष की उम्र में पैसा जमा करते हैं तो आपका कंट्रीब्यूशन अमाउंट बहुत कम रहेगा और आपको आपके 40 साल होने तक जमा करना होगा और अगर आप की उम्र 40 साल है तो आपको भले ही 1 वर्ष जमा करना होगा किंतु कंट्रीब्यूशन की जो राशि है वह बहुत अधिक होगा अर्थात अगर आप 18 साल की उम्र में जमा करना चाहते हो तो आप को अधिकतम 22 वर्ष तक जमा करना होगा ठीक इसी प्रकार से आप की उम्र के हिसाब से इसके लिए पेंशन की राशि को जमा करना होता है।
Atal Pension Yojana Statement कैसे देखें?
Atal Pension Yojana Statement चेक करने के लिए आप के पास apy pran number तथा password होना चहिये अगर आपके पास apy pran number तथा password हैं तो APY Mobille App से Atal Pension Yojana Statement चेक कर सकते है।
APY Scheme से सम्बंधित PDF दस्तावेज
- APY Subscriber Information Brochure in Hindi/English
- APY Scheme Details,APY – Contribution Chart
- APY Presentation,Atal Pension Yojana Training Manual
- Atal Pension Yojana(APY) Notification dated 16th October 2015
- APY Advertisement
- APY Subscriber Registration Form
- Subscriber details Modification and Change of APY-SP Form
- Form to upgrade / downgrade pension amount under APY
- APY Death & Spouse Continuation Form
- Voluntary Exit APY Withdrawal Form