Bhagini Prasuti Sahayata Yojana Chhattisgarh: भगिनी प्रसूति सहायता योजना ऐसे लोगों के लिए है जो मजदूरी करते हैं देहरी मजदूरी करते हैं असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं श्रम कार्ड बना हुआ है श्रम कार्ड में रजिस्ट्रेशन करवा दिया ऐसे लोगों को इस योजना का लाभ दिया जाता है।
Bhagini Prasuti Sahayata Yojana Chhattisgarh
भगिनी प्रसूति सहायता योजना का नाम से ही समझ आ जाता है कि योजना किसके लिए है यह योजना महिलाओं के लिए है जो महिलाएं गर्भवती होती है तो ऐसे महिलाओं को सरकार के द्वारा गर्भावस्था में देखभाल के लिए आर्थिक सहायता प्रदान किया जाता है भगिनी प्रसूति सहायता योजना का लाभ छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासियों को दिया जाता है छत्तीसगढ़ की स्थानीय निवासी जो कि गर्भवती है उसको ₹20000 तक का लाभ गर्भधारण अवस्था में दिया जाता है पहले इसकी राशि ₹10000 थी जिसे बढ़ाकर भूपेश बघेल जी के द्वारा 20,000 कर दिया गया।
भगिनी प्रसूति सहायता योजना के लाभ
इस योजना का लाभ लेने के लिए छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के तहत पंजीकृत होना अनिवार्य है Labour Card होना चाहिए पंजीकृत परिवारों के गर्भवती महिलाओं को दिया जाता है इस योजना के तहत पहले ₹10000 तक की राशि दो किस्तों में महिला को गर्भवती होने पर दिया जाता था जिसे अब परिवर्तित करते हुए इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को ₹20000 एकमुश्त बच्चे के जन्म के बाद दिया जाता है।
भगिनी प्रसूति सहायता योजना पात्रता
हितग्राही के पति या पत्नि का पंजीयन आवश्यक। महिला श्रमिक के गर्भधारण की अधिकृत सत्यापन डाक्टर, एएनएम अथवा मितानीन के व्दारा होना अनिवार्य। सार्वजनिक एवं शासकीय संस्थानों में कार्य कर रहे निर्माण श्रमिक की पत्नि को योजना का लाभ नही होगा। प्रसूति योजना का लाभ अधिकतम दो बार के प्रसव हेतु ही देय होगी। लाभ की प्रात्रता पंजीयन के 90 दिवस के उपरान्त।
भगिनी प्रसूति सहायता योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
- मितानिन/डाक्टर व्दारा जारी प्रमाण पत्र
- या ए एन एम व्दारा जारी जच्चा बच्चा कार्ड
- बैंक पासबुक फोटो कॉपी
भगिनी प्रसूति सहायता योजना के नाम को बदलकर “मिनीमाता महतारी जतन योजना” रखा गया हैं
सबसे पहले आप लोगों को बताना चाहूंगा कि जो भगिनी प्रसूति सहायता योजना है इस योजना के नाम को बदलकर मिनीमाता महतारी जतन योजना कर दिया गया 23 मई 2022 से भगिनी प्रसूति सहायता योजना को मिनीमाता महतारी जतन योजना के नाम से जाना जाएगा।
मिनीमाता महतारी जतन योजना छत्तीसगढ़ के श्रम विभाग के अंतर्गत संचालित है छत्तीसगढ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के तहत पंजीकृत हितग्राहियों को इस योजना का लाभ मिलता हैं इस योजना की सिर्फ नाम में परिवर्तन किया गया है बाकी इसके जो नियम एवं शर्ते हैं पूर्व के समान ही रहेगा।
भगिनी प्रसूति सहायता योजना का लाभ अधिकतम दो प्रसव पर दिया जाता है
भगिनी प्रसूति सहायता योजना का लाभ दो प्रसव पर लिया जा सकता हैं जन्मा बच्चा चाहे लड़का हो या लड़की योजना का लाभ लेने के लिए उस व्यक्ति का श्रमिक निर्माण श्रमिक पंजीयन कार्ड होना चाहिए तब तब वह इस योजना का लाभ ले पाएगा इस योजना का लाभ लेने के लिए जब भी आपका गर्भधारण की पुष्टि की होता है तो उसको आपको अपने या फिर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को बताना होगा और उसी के माध्यम से आपका इसके लिए आपका आधार कार्ड बैंक पासबुक और आपका श्रम कार्ड की आवश्यकता रहेगी।
Hamare ya mitanin sunti bhi nhi hai last time bhi sabhi documents diye akhir me dokha mila kuch nhi milta hai bahut koshis kiye
Ab Online system ho gaya hain Online aavedan karna hota hain
sabhi jagha ke mitanin ka yahi hal hain
Sir kis website se karen ya koi app hoga to bataye
पोस्ट में लिंक हैं ना सबसे last में
On line websid ka. Link kya h sir g
पोस्ट में लिंक हैं ना सबसे last में