Cg Berojgari Bhatta Online Registration Form 2023: 01 अप्रैल 2023 से छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं को प्रत्येक माह बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा 26 जनवरी के दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के किया घोषणा l
01 अप्रैल 2023 से छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं को मिलेगा बेरोजगारी भत्ता
पिछले चुनाव में कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में छत्तीसगढ़ के बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था जिसे पूरा करने के लिए चार साल बाद 26 जनवरी 2023 को आगामी वित्त्तीय वर्ष से मतलब 01 अप्रैल 2023 से बेरोजगार युवाओं को प्रत्येक माह बेरोजगारी भत्ता देने का ऐलान किया हैं इसके लिए बजट 2023-24 में प्रवधान रखा जायेगा l
अगर आपको भी लेना है बेरोजगारी भत्ता तो निचे दिए जानकारी को विस्तार से देखें
बेरोजगारी का समय एक बहुत ही कठिन समय होता है बेरोजगारी से समाज के सभी स्तर पर परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जैसे कि स्वास्थ्य समस्याओं, सामाजिक समस्याओं और आर्थिक समस्याओं से, तो अगर आप लोग भी बेरोजगारी भत्ता का लाभ लेना चाहते हैं तो आज के इस आर्टिकल पर पूरा Step By Step देखेंगे l
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे
Cg Berojgari Bhatta Online Registration Process करने के लिए सबसे पहले आपको Cg Employment Service में जाना होगा जाने के बाद इस प्रकार का पेज खुल कर सामने आएगा l

अब यहाँ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें के लिए Berojgari Bhatta Online Registration पर क्लिक करना हैं इसपर क्ल्कि करें के बाद Online Registration Form खुल कर सामने आजायेगा l
Cg Berojgari Bhatta Online Registration Form के लिए आवश्यक दस्तावेज
Cg Berojgari Bhatta Online Apply करने के लिए आपके पास निचे दिए गए सूची के अनुसार Documents होना चाहिए-
- रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन
- 10th का मार्कसीट
- 12th का मार्कसीट
- Graduation का मार्कसीट
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
Cg Berojgari Bhatta Online Form Registration कब से चालू होगा
Cg Berojgari Bhatta Online Form बजट के बाद 01 अप्रेल से चालू होगा अभी इसके लिए पोर्टल तैयार किया जा रहा हैं, 01 अप्रेल से form डालना चालू हो जायेगा और अप्रेल के last से भत्ता मिलना भिचालू हो जाएग क्योंकि आगामी चुनाव को देखते हुए इस योजन को प्रथमिकता से लागु किया जायेगा l