Cg Forest Guard Vacancy 2021 छ.ग. राज्य, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के विभिन्न वनमण्डलों में वनरक्षक के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती में भाग लेने हेतु छ.ग. के मूल निवासी अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन दिनांक 12.12.2021 को मध्यान्ह 12:00 बजे से दिनांक 31.12.2021 रात्रि 11:59 बजे तक आमंत्रित किये जाते हैं। ऑनलाईन आवेदन विभागीय वेबसाईट www.cgforest.com पर किये जायेंगे।

Cg Forest Guard Vacancy 2021 Selection Process
छत्तीसगढ़ वनरक्षक सीधी भर्ती यह नियुक्ति माननीय उच्च न्यायालय, छ.ग. बिलासपुर में रिट पिटीशन क्रमांक (सी) 591/2012, 592/2012 एवं 593/2012 एवं 594/2012 में माननीय न्यायालय द्वारा पारित किये जाने वाले अंतिम आदेश/ निर्णय के अध्याधीन होगी। विज्ञापित पद हेतु आवेदन केवल ऑनलाईन ही स्वीकार किए जायेंगे। किसी भी प्रकार के मैनुअल अथवा डाक द्वारा भेजे गए आवेदन पत्र विभाग द्वारा स्वीकार नहीं किए जायेंगे। आवेदन पत्र केवल चयनित एक वनमण्डल हेतु भरा जा सकेगा।
Cg Forest Guard Bharti Niyam
परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन करने के पूर्व स्वयं सुनिश्चित करना चाहिए कि वे परीक्षा में प्रवेश हेतु सभी पात्रता शर्तों को पूरा करते हैं। परीक्षा के सभी स्तरों पर उनका प्रवेश पूर्णतः अन्तरिम होगा। अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र जारी किए जाने का अर्थ यह नहीं होगा कि उसकी अभ्यर्थिता विभाग द्वारा अन्तिम रूप से स्वीकार कर ली गई है।
Cg Forest Guard Vacancy 2021 Online Form
ऑनलाईन आवेदन हेतु आवेदन शुल्क- छ.ग. के मूल / स्थानीय निवासी जो कि छ.ग. के लिये अधिसूचित अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर क्रीमीलेयर) की श्रेणी में आते हैं के लिये 250/ (रूपये दो सौ पचास) तथा शेष सभी श्रेणी के लिये 350/- (रूपये तीन सौ पचास) आवेदन शुल्क देय होगा। उपरोक्त परीक्षा के लिए अभ्यर्थी द्वारा परीक्षा शुल्क व पोर्टल शुल्क का भुगतान क्रेडिट/डेबिट कार
CG Forest Guard Recruitment 2021


Qualification of Cg Vanrakshak Vacancy 2021
वनरक्षक पद हेतु शैक्षणिक अर्हता, वेतनमान तथा शारीरिक अर्हताएँ, नियम एवं शर्ते का विवरण : शैक्षणिक अर्हता- अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त मण्डल से हायर सेकेण्डरी परीक्षा (10+2) उत्तीर्ण होना चाहिये। 1.
Age Limit for Cg Forest Guard Exam 2021
छ.ग. के मूल निवासियों हेतु आयु दिनांक 01.01.2022 की स्थिति में 18 वर्ष से कम तथा 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिये। टीप – छ.ग. शासन सामान्य प्रशासन विभाग के ज्ञापन कमांक एफ 3-2/2015/1-3 दिनांक 30.01.2019 द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासियों को अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष में दिनांक 31.12.2023 तक के लिये 05 वर्ष की छूट प्रदान की गई है। यदि अभ्यर्थी अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों या अन्य पिछड़े वर्गों (गैर कीमीलेयर) का हो तो उच्चतर आयु सीमा में अधिकत्तम 5 (पाँच) वर्ष तक छूट दी जायेगी।
छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (महिलाओं की नियुक्ति के लिये विशेष उपबंध) नियम, 1997 के उपबंधों के अनुसार, महिला अभ्यर्थियों के लिये उच्चतर आयु सीमा अधिकतम 10 (दस) वर्ष तक शिथिलनीय होगी। उन अभ्यर्थियों के संबंध में भी जो छत्तीसगढ़ शासन के कर्मचारी हों अथवा रह चुके हों, नीचे विनिर्दिष्ट की गई
छत्तीसगढ़ वनरक्षक सीधी भर्ती हेतु आयु सीमा में छूट
- ऐसा अभ्यर्थी, जो “छंटनी किया गया शासकीय सेवक” हो उसे अपनी आयु में से उसके द्वारा पूर्व में की गई संपूर्ण अस्थायी सेवा की अधिक से अधिक 7 (सात) वर्ष तक की गई कालावधि, भले ही वह कालावधि एक से अधिक बार की गई सेवाओं का योग हो, कम करने के लिये अनुज्ञात किया जायेगा, परन्तु इसके परिणामस्वरूप जो आयु निकले, वह उच्चतर आयु सीमा से 3 (तीन) वर्ष से अधिक न हो।
- स्पष्टीकरण शब्द “छंटनी किये गये शासकीय सेवक” से द्योतक है, ऐसा भूतपूर्व सैनिक जिन्हें दुबारा नामांकित किया गया हो, और जिन्हें अल्पकालीन वचनबंध अवधि पूर्ण हो जाने पर नामांकन की शर्तें पूर्ण हो जाने पर सेवोन्मुक्त कर दिया गया हो।
- मद्रास सिविल यूनिट के भूतपूर्व कार्मिक, ऐसे अधिकारी (सैनिक तथा असैनिक) जिन्हें उनकी संविदा पूरी होने पर सेवोन्मुक्त कर दिया गया हो, जिनमें अल्पावधि सेवा के नियमित कमीशन प्राप्त अधिकारी भी शामिल हैं) (v) अवकाश रिक्तियों पर छः माह से अधिक समय तक निरंतर कार्य करने के पश्चात् सेवोन्मुक्त किये गये अधिकारी
Cg Forest Guard Vacancy 2021
- ऐसे भूतपूर्व सैनिक जिन्हें अशक्त होने के कारण सेवा से अलग किया गया हो ऐसे भूतपूर्व सैनिक जिन्हें इस आधार पर अशक्त होने के कारण सेवा से अलग किया गया हो
- ऐसे भूतपूर्व सैनिक जिन्हें गोली लग जाने, घाव आदि हो जाने के कारण चिकित्सीय आधार पर सेवा से अलग कर दिया गया हो, परिवार कल्याण कार्यक्रम के अधीन ग्रीन कार्ड धारक अभ्यर्थियों के संबंध में श्री उच्चतर आयु सीमा 2 (दो) वर्ष तक शिथिलनीय होगी।
- अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और अन्य पिछड़ा वर्ग विकास विभाग की अन्तर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के अधीन पुरस्कृत दम्पत्तियों के सवर्ण पति/पत्नी के संबंध में उच्चतर आयु सीमा 5 (पाँच) वर्ष तक शिथिलनीय होगी।
- शहीद राजीव पांडे पुरस्कार, गुण्डाधूर सम्मान, महाराजा प्रवीरचंद्र भंजदेव सम्मान प्राप्त अभ्यर्थियों तथा राष्ट्रीय युवा पुरस्कार प्राप्त अभ्यर्थियों के संबंध में भी उच्चतर आयु सीमा अधिकतम 5 (पाँच) वर्ष तक शिथिलनीय होगी। स्वयंसेवी नगर सैनिकों तथा नगर सेना के नान कमीशंड अधिकारियों के संबंध में उनके द्वारा इस प्रकार
Chhattisgarh Forest Guard Vacancy salary
वेतन मैट्रिक्स लेवल 04 ( 5200-20200 ग्रेडवेतन 1900) सीधी भर्ती के पदों पर चयनित समस्त वनरक्षकों को 03 वर्ष की परिवीक्षा अवधि में नियमानुसार स्टायपेण्ड देय होगा-
- प्रथम वर्ष मूल वेतन 19500/- का 70 प्रतिशत एवं देय अन्य भत्ते
- द्वितीय वर्ष मूल वेतन 19500/- का 80 प्रतिशत एवं देय अन्य भत्ते
- तृतीय वर्ष मूल वेतन 19500/- का 90 प्रतिशत एवं देय अन्य भत्ते
Cg Forest Guard Vacancy Physical Eligibility Criteria
वनरक्षक के पद के लिए न्यूनतम शारीरिक मापदंड (स्टेण्डर्ड) निम्नानुसार होगा-

छ.ग. के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सीने के फुलाने संबंधित शर्तों को शिथिल किया जायेगा।
Chhattisgarh Forest Guard Bharti Process 2021
आवेदन पत्रों की जांच पश्चात् शासन द्वारा निर्धारित प्रक्रिया अनुसार अर्ह अभ्यर्थियों को आवश्यकतानुसार शारीरिक नापजोख हेतु बुलाया जावेगा। शारीरिक अर्हता पूर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जावेगा, जिसके लिए तिथि एवं स्थल निर्धारित होने की सूचना पृथक से विभागीय वेबसाइट पर दी जावेगी। यह शारीरिक दक्षता परीक्षा (टेस्ट) कुल 100 अंको की होगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा (टेस्ट) का विवरण निम्नानुसार है


अभ्यर्थियों को उपरोक्त समस्त प्रतिस्पर्धा में भाग लेना अनिवार्य है। अपने प्रदर्शन मूल्यांकन से असंतुष्ट होने पर अभ्यर्थी द्वारा चयन समिति के समक्ष अपील की जा सकेगी, जिसका तत्काल निराकरण किया जायेगा। इस संदर्भ में चयन समिति का निर्णय अन्तिम होगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा सूर्योदय से सूर्यास्त के मध्य पर्याप्त रोशनी की अवस्था में कराया जायेगा। रात्रि अथवा कृत्रिम प्रकाश में यह परीक्षा नहीं कराई जायेगी। शारीरिक नापजोख एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा में एकरूपता तथा पारदर्शिता के लिये बहुउद्देशीय कार्ड का प्रारूप एवं नमूना विभाग द्वारा निर्धारित किया जायेगा।
शारीरिक दक्षता परीक्षा में कम से कम कुल 60 प्रतिशत अंक अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी तथा 50 प्रतिशत अंक अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी को प्राप्त करना अनिवार्य है।
Chhattisgarh Forest Guard Written Exam
शारीरिक दक्षता परीक्षा के परिणाम के आधार पर प्रावीण्य सूची (मेरिट लिस्ट) जाति / वर्गवार तैयार की जायेगी तथा इस लिस्ट में से केवल विज्ञापित पदों की संख्या के अधिकतम 15 गुणा आवेदकों को लिखित परीक्षा में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जायेगा। एक समान न्यूनतम अंक प्राप्त करने वाले समस्त अभ्यर्थियों को अगले चरण की पात्रता होगी, भले ही संख्या 15 गुणा से अधिक हो जाये। लिखित परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी तथा इसकी अवधि 02 घंटे की होगी। इसमें सामान्य ज्ञान, बुद्धि क्षमता, विश्लेषण क्षमता तथा अंक गणित के प्रश्न पूछे जायेंगे, जो वस्तुनिष्ट प्रकार के होंगे।
छत्तीसगढ़ वनरक्षक सीधी भर्ती बोनस अंक
उम्मीदवारों को नीचे उल्लेखित शीर्ष की विशेष योग्यता हेतु प्रत्येक शीर्ष में 05 बोनस अंक दिये जायेंगे। विशेष योग्यता के बोनस अंक कुल मिलाकर 10 अंक से अधिक नहीं होंगे।
Cg Forest Guard Vacancy Traveling Allowance
शारीरिक नापजोख, दक्षता परीक्षा, लिखित परीक्षा के लिये अभ्यर्थियों को स्वयं के व्यय पर निर्धारित केन्द्र स्थल तक जाना होगा। इसके लिये कोई यात्रा भत्ता व्यय देय नहीं होगा।
Cg Forest Guard Vacancy Documents Verification Process
चयन / नियुक्ति उपरांत यदि किसी अभ्यर्थी का कोई भी प्रमाण पत्र यथा- जाति, निवास, शैक्षणिक या अन्य प्रमाण पत्र असत्य / फर्जी पायी जाती है तो बिना सुनवाई के एकपक्षीय कार्यवाही करते हुये चयन / नियुक्ति निरस्त की जा सकेगी, साथ ही वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी। इस संबंध में अभ्यर्थी का कोई भी दावा स्वीकार नहीं की जायेगी।
Cg Forest Guard भर्ती परीक्षा हेतु सबसे Best Book खरीदने के लिए नचे दिए Buy बटन पर क्लिक करें-
छत्तीसगढ़ वनरक्षक भर्ती पैदल चालन
प्रावीण्य सूची के उम्मीदवारों को पैदल चालन परीक्षा देनी होगी। पुरूष उम्मीदवारों को 04 घंटे में 25 किमी तथा महिला उम्मीदवारों को 04 घंटे में 14 किमी. की दूरी पूर्ण करने होगी। इस परीक्षा के लिये कोई अंक नहीं होंगे। लेकिन निर्धारित समयावधि में दूरी पूर्ण नहीं करने पर नियुक्ति हेतु पात्र नहीं होंगे।
छत्तीसगढ़ वनरक्षक भर्ती वनरक्षक नियम एवं शर्ते
- आवेदक को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी छत्तीसगढ़ का मूल स्थानीय निवासी होना मान्य किया जायेगा। इस हेतु सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा।
- बस्तर एवं सरगुजा सम्भाग के अंतर्गत आने वाले जिले तथा कोरबा जिले के अंतर्गत आने वनमण्डलों के रिक्त पदोंपर केवल इन जिलों के स्थानीय निवासियों को ही पात्रता होगी।
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा के उम्मीदवारों को जाति संबंधी प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किये गये हों।
- कोई भी उम्मीदवार जिसने विवाह के लिए नियत की गई न्यूनतम आयु (पुरूष हेतु 21 वर्ष एवं महिला हेतु 18 वर्ष) से पूर्व विवाह कर लिया हो, इस पद पर नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगा।
- चयनित अभ्यर्थियों को जिला चिकित्सालय के चिकित्सा बोर्ड से स्वास्थ्य फिटनेस प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के पश्चात् ही सेवा में लिया जायेगा।
- शासकीय / अर्द्धशासकीय संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों को अपना आवेदन पत्र नियोक्ता के अनापत्ति प्रमाण पत्र सहित प्रस्तुत करना अनिवार्य है, अन्यथा विचारणीय नहीं होगा। (7) कोई भी उम्मीदवार जिसके पास एन.सी.सी. “सी” सर्टिफिकेट (न्यूनतम बी ग्रेड) एवं खेलकूद में निर्धारित प्रवीणता
- प्रमाण-पत्र हों तो उसकी स्व-सत्यापित प्रति संलग्न करें। आवेदन पत्र के साथ संलग्न सभी प्रमाण पत्र स्व- प्रमाणित करें।
- किसी प्रवर्ग में महिला अभ्यर्थी उपलब्ध न होने पर वह पद उसी प्रवर्ग के पुरुष उम्मीदवारों से भरा जा सकेगा।
- किसी प्रवर्ग में भूतपूर्व सैनिक अभ्यर्थी उपलब्ध न होने पर वह पद उसी प्रवर्ग के उम्मीदवारों से भरा जा सकेगा. जिस प्रवर्ग के लिए पद आरक्षित है।
- प्राप्त आवेदन पत्रों की छानबीन उपरांत पात्रता / अपात्रता का निर्धारण किया जाकर प्रत्येक नोडल वनमंडल द्वारा 10 दिवस के भीतर दावा-आपत्ति प्राप्त की जावेगी। दावा आपत्ति हेतु 10 दिन का समय तिथि सहित दिया जावेगा।
- शारीरिक नापजोख, दक्षता परीक्षा, लिखित परीक्षा के लिये अभ्यर्थियों को स्वयं के व्यय पर निर्धारित केन्द्र स्थल तक जाना होगा। इसके लिये कोई यात्रा भत्ता व्यय देय नहीं होगा।
- चयन / नियुक्ति उपरांत यदि किसी अभ्यर्थी का कोई भी प्रमाण पत्र यथा- जाति, निवास, शैक्षणिक या अन्य प्रमाण
- पत्र असत्य / फर्जी पायी जाती है तो बिना सुनवाई के एकपक्षीय कार्यवाही करते हुये चयन / नियुक्ति निरस्त की जा सकेगी, साथ ही वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी। इस संबंध में अभ्यर्थी का कोई भी दावा स्वीकार नहीं की जायेगी।
- भूतपूर्व सैनिक का प्रमाण पत्र संचालनालय, सैनिक कल्याण बोर्ड, कचहरी परिसर, होमगार्ड कार्यालय के पीछे रायपुर छत्तीसगढ़ से सत्यापित करायी जायेगी।
महिला बाल विकास सुपरवाइजर भर्ती Cg Supervisor Vacancy Rule Book Click Now