Cg Health Department Vacancy 2022

Cg Health Department Vacancy: छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग में Staff Nurse, Multipurpose Health Worker, Jr. Secretarial Assistant तथा Forth Class के लगभग 750 पदों पर भर्ती के लिए बहुत ही जल्द विज्ञापन जारी होने वाली हैं

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ संयुक्त संचालक के द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला-बलौदाबाजार-भाटापारा, बस्तर, बिलासपुर, धमतरी दुर्ग, जांजगीर-चाँपा, कांकेर, कबीरधाम, कोरबा, कोरिया, महासमुंद, मुंगेली, रायगढ़, रायपुर, राजनांदगाँव, सरगुजा (छ.ग.) को पन्द्रहवें वित्त आयोग सत्र 2021-22 हेतु Health Grants के अधीन शहरी स्वास्थ्य संस्थाओं (UHWC) में मानव संसाधन की भर्ती किये जाने हेतु आदेश जारी कर दिया गया हैं।

जिसमें कहा गया हैं की पन्द्रहवें वित्त आयोग के Health Grants के अधीन प्राप्त स्वीकृति के अनुसार स्वीकृति प्राप्त जिलो में जिला स्तरीय पदों की भर्ती राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के नियमानुसार जिला स्तर पर गठित जिला स्वास्थ्य समिति के माध्यम से दिनांक 15 मार्च, 2022 तक अनिवार्यतः किया जाना है।

Cg Health Department Vacancy 2022 पदों की संख्या

क्रमांकजिले का नामStaff NurseMPW (M)Jr. Sec. Asst.Class Forthयोग
1कबीरधाम444416
2कांकेर22228
3कोरबा1919191976
4कोरिया333312
5जंजगीर-चौंपा11114
6दुर्ग27272727108
7धमतरी666624
8बलौदाबाजार333312
9बस्तर444416
10बिलासपुर1414141456
11महासमुंद444416
12मुंगेली22228
13राजनांदगाँव333312
14रायगढ़666624
15रायपुर76767676304
16सरगुजा888832
  182182182182728

Cg Staff Nurse Vacancy 2022

Cg Multipurpose Health Worker (MPW) Vacancy 2022

Cg Jr. Secretarial Assistant Vacancy 2022

Cg Class Forth Vacancy 2022

Cg Staff Nurse Vacancy 2022 हेतु शैक्षणिक योग्यता

  • B.Sc. Nursing/Post Basic B.Sc. Nursing
  • General Nursing and Midwifery (GNM) with CG Nursing Council registration

Multipurpose Health Worker Vacancy 2022 हेतु शैक्षणिक योग्यता

  • Must have passed Higher Secondary Examination (10+02) examination with Biology subjects
  • One year Diploma in Multipurpose Worker Training or equivalent training from training center recognized by the State Government with registered in

Jr. Secretarial Assistant Vacancy 2022 हेतु शैक्षणिक योग्यता

  • 12th Passed with at least 01 year computer diploma.

Class Forth Vacancy 2022 हेतु शैक्षणिक योग्यता

  • चतुर्थ श्रेणी के पद के लिए कम से कम 10 Pass होना अनिवार्य हैं

Cg Health Department Bharti 2022 नियम एवं शर्ते

  • Cg Health Department Vacancy की यह नियुक्तिया पन्द्रहवें वित्त आयोग के अधीन होगी। अतः यह समस्त कर्मचारी पन्द्रहवें वित्त आयोग के होंगे भर्ती जिला स्तर पर गठित जिला स्वास्थ्य समिति के माध्यम से किया जायेगा।
  • उक्त भर्ती में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी जिला स्तरीय आरक्षण रोस्टर का पालन किया जावे तथा समय-समय पर जारी अन्य निर्देश / आदेश / नियम यथा संशोधित लागू होंगे।
  • Cg Health Department Vacancy की यह नियुक्ति संविदा आधार पर एक वित्तीय वर्ष के लिये होगी, जो कि पूर्णतः अस्थाई होगी। नियुक्त कर्मचारी का प्रतिवर्ष कार्य मूल्यांकन किया जावेगा वार्षिक कार्यमूल्यांकन संतोषजनक पाये जाने की स्थिति में ही संविदा सेवा अवधि में वृद्धि की जावेगी।
  • भर्ती उपरांत चयनित अभ्यर्थियों को मानदेय का भुगतान पन्द्रहवें वित्त आयोग के Health Grants के अधीन देय होगा तथा किसी भी परिस्थिति में निर्धारित मानदेय से अधिक मानदेय नहीं दिया जायेगा।
  • पन्द्रहवें वित्त आयोग अंतर्गत भर्ती किये गये कर्मचारियों के समस्त दस्तावेजों का संधारण पृथक से किया जावे।
  • भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के द्वारा पन्द्रहवें वित्त आयोग के Health Grants के अधीन प्राप्त स्वीकृत राशि से नियमानुसार उक्त पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को मार्च, 2022 से मानदेय का भुगतान किया जाना अनिवार्य है। उपरोक्तानुसार भर्ती प्रक्रिया निर्धारित अवधि में सम्पन्न किया जाना सुनिश्चित करें।
  • Cg Health Department Vacancy संविदा पद हेतु मानदेय संविदा सेवा अवधी के दौरान प्रतिमाह एकमुश्त मानदेय देय होगा। इसकेअतिरिक्त किसी भी प्रकार का भत्ता / सुविधा देय नहीं होगा।

Cg Health Department Vacancy 2022 हेतु आयु सीमा

Cg Health Department Vacancy 2022 उक्त संविदा भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम 70 वर्ष चिकित्सकीय पद हेतु तथा 64 वर्ष प्रबंधकीय पद हेतु होगी आयु की गणना अनुबंध वर्ष के दिनांक 01 जनवरी अनुसार की जावेगी।

Cg Health Department Vacancy 2022 हेतु आवेदन शुल्क

भर्ती हेतु आवेदन के लिये निर्धारित आवेदन शुल्क निम्नानुसार लिया जाना होगा संवर्ग शुल्क का विवरण विकलांग / अ.जा./ अ.ज.जा./ महिला अन्य पिछड़ा वर्ग अनारक्षित वर्ग हेतु-

  • विकलांग / अ.जा./ अ.ज.जा. / महिला के लिए मात्र 100 रूपये
  • अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए मात्र 200 रूपये
  • अनारक्षित वर्ग के लिए मात्र 300 रूपये

Cg Health Department Vacancy 2022 चयन प्रक्रिया

  • विज्ञापित पद अनुरूप चयन प्रकिया हेतु वाक इन इन्टरव्यू अथवा लिखित परीक्षा / कौशल परीक्षा / साक्षात्कार का आयोजन वांछनीय अर्हता की मेरिट सूची के आधार पर किया जाये।
  • शासकीय / अर्द्धशासकीय संस्था में कार्यरत अभ्यर्थियों को नियोक्ता द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है। अनुभव अंक हेतु नियोक्ता द्वारा जारी हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र को ही मान्य किया जायेगा।
  • Health Department Vacancy 2022 के लिए प्राप्त आवेदनों में से रिक्तियों के आधार पर अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन तथा लिखित परीक्षा / कौशल परीक्षा / साक्षात्कार / चयन हेतु आमंत्रित किया जायेगा उसके बाद लिखित परीक्षा / कौशल परीक्षा / साक्षात्कार हेतु प्रावीण्य सूची तैयार किया जाता जायेगा, अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता (स्नातक / स्नातकोत्तर के सभी वर्षों के प्राप्तांको के प्रतिशत का 65 प्रतिशत।
  • पात्र अभ्यर्थियों का चयन निर्धारित शैक्षणिक योग्यता, अनुभव एवं लिखित / कम्प्यूटर बेस्ड कौशल परीक्षा / साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जावेगा।
  • Cg Health Department Vacancy उक्त भर्ती में संबंधित जिले के पात्र मूल निवासियों को प्राथमिकता दिया जावेगा तथा संबंधित जिले में पात्र मूल निवासी नहीं मिलने की स्थिति में राज्य के अन्य जिलों के पात्र अभ्यर्थियों को मेरिट क्रमानुसार प्राथमिकता दिया जावेगा।
  • प्रतीक्षा सूची :- उक्त पद के लिये प्रवर्गवार प्रतीक्षा सूची भी जारी की जावेगी जिसकी वैधता जारी दिनांक से एक वर्ष तक अथवा नवीन भर्ती प्रक्रिया संपन्न होने तक जो पहले हो तक रहेगी। इस समयावधि में स्वीकृत नए पद / त्यागपत्र अथवा किसी भी कारण से रिक्त होने वाले पदों को भी इसी प्रतीक्षा सूची से भरा जा सकेगा।
  • अंतिम प्रावीण्य सूची निर्धारित अनिवार्य मूल शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांको के प्रतिशत का 65 प्रतिशत अंक, अनुभव के अंक तथा कौशल परीक्षा में प्राप्तांको के जोड़ के आधार पर तैयार की जावेगी। जहां पर शैक्षणिक योग्यता प्राथमिकता क्रम में दर्शित हो वहाँ पर अंतिम चयन हेतु प्रावीण्य सूची अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता में दर्शित प्राथमिकता क्रम के अनुसार ही रहेगी।

Cg Health Department Vacancy 2022 के लिए अनुभव का लाभ

अनुभव 10/15 अंक संबंधित पदों से संबंधितके ही मान्य किये जायेंगे (एन.एच.एम. छत्तीसगढ़ अंतर्गत कार्यरत अभ्यर्थियों को (प्रत्येक वर्ष हेतु 3 अंक) अधिकतम 15 अंक तथा अन्य अभ्यर्थियों को प्रत्येक वर्ष हेतु 2 अंक) अधिकतम 10 अंक) 9.3 अनुभव प्रमाणपत्र (आवेदित पद से संबंधित हो) केवल शासकीय अर्द्धशासकीय एवं शासकीय वित्त पोषित संस्थाओं के ही मान्य होंगे पद से संबंधित अनुभव होने पर ही अभ्यर्थी को नियमानुसार अनुभव अंक प्रदान किये जावे

कौशल परीक्षा-20 अंक (पद के अनुरूप लिखित / कम्प्यूटर बेस्ड / साक्षात्कार आदि के स्वरूप में कौशल परीक्षा ली जावेगी) 10.6 कौशल परीक्षा में अभ्यर्थियों को कौशल परीक्षा के कुल अंको का 40 प्रतिशत अंक अर्जित करना अनिवार्य है। 40 प्रतिशत अंक अर्जित नहीं करने की दशा में उम्मीदवारों को अपात्र माना जावेगा।

छत्तीसगढ़ में होने वाले अन्य भर्ती से सम्बंधित जानकारी देखने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Cg Health Department Vacancy 2022 के लिए दावा आपत्ति

Cg Health Department Vacancy: दावा आपत्ति हेतु अभ्यार्थियों को एक निश्चित समय दिया जावेगा आवेदन में त्रुटियों की स्थिति में राज्य / जिला स्तर पर समितियां इन दावा-आपत्ति का निराकरण कर निर्णय लेंगी, तथा दावा आपत्ति एवं पात्र अभ्यार्थियों की सूची जारी करेगी चयन समिति अभ्यार्थियों की संख्या के आधार पर दस्तावेजों के सत्यापन की तिथि का निर्धारण कर सकेंगी। दावा आपत्ति के तिथि के पश्चात किसी भी दावा / आपत्ति को स्वीकार / मान्य नहीं किया जायेगा।

Cg Health Department Vacancy 2022 के आनलाईन / लिखित / प्रायोगिक परीक्षा संबंधी जानकारी विभागीय वेबसाईट में समय-समय पर उपलब्ध कराया जावे। अभ्यर्थियों को सत्यापित निम्न दस्तावेज की छायाप्रति के साथ मूल दस्तावेज भी प्रमाणीकरण हेतु प्रस्तुत करने होंगे हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा (10+2) की अंकसूची संबंधित पद हेतु निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची

Leave a Comment