Cg Pwd एकीकृत पंजीयन प्रणाली के अंतर्गत अब ई श्रेणी में भी पंजीयन होगा | Cg Pwd E Class Registration Online |

Cg Pwd E Class Registration Online: एकीकृत पंजीयन प्रणाली के अंतर्गत ई श्रेणी में भी पंजीयन होगा लोक निर्माण विभाग मंत्रालय नया रायपुर अटल नगर के आदेशानुसार ब्लाक स्तर तथा निगम स्तर पर स्नातक धारी तथा हायर सेकेंडरी उत्तीर्ण स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एकीकृत पंजीयन प्रणाली के अंतर्गत श्रेणी “अ” “ब” “स” “द” के अलावा एक नई “ई” श्रेणी चालू किया हैं जिसमे स्नातक धारी तथा हायर सेकेंडरी उत्तीर्ण बेरोजगार  निशुल्क पंजीयन करवा सकता हैं l

एकीकृत पंजीयन प्रणाली के अंतर्गत “ई” श्रेणी में पंजीयन कैसे कराये

Cg Pwd E Class Registration Online: छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के बेरोजगार युवको को रोजगार के सुअवसर उपलब्ध कराने हेतु समस्त विभागों के निर्माण कार्यो के लिए ” ई – श्रेणी ” में पंजीकृत युवको को रु 20 लाख तक के कार्य ब्लाक स्तर पर प्रदाय किये जाने की योजना लागू की गई है | इस योजना का शुभारम्भ माननीय श्री भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं माननीय श्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री लोक निर्माण विभाग द्वय द्वारा दिनांक 24.12.2020 को किया गया | इस योजना से बेरोजगारों को अपने विकासखंड के विकास कार्यो में सहभागिता का पर्याप्त अवसर मिलेगा और साथ ही सुदूर क्षेत्रो में युवाओ में उद्यमशीलता का भाव विकसित होगा तथा रोजगार उपलब्ध होगा

Cg pwd e class registration

  • Cg Pwd E Class Registration Online पंजीयन प्रणाली आदेश
  • ई-श्रेणी पंजीयन समस्त स्नातकधारी बेरोजगार तथा अनुसूचित क्षेत्र के लिए हायर सेकेण्डरी उत्तीर्ण युवाओ के लिए होगा |
  • ई-श्रेणी पंजीयन निशुल्क एवं स्वप्रमाणित दस्तावेजो पर आधारित होगा |
  • ई-श्रेणी पंजीयन ब्लाक स्तर तथा नगर निगम सीमा क्षेत्र को पंजीयन एवं स्पर्धा के लिए एक इकाई मानकर किया जाएगा |
  • PWD Chhattisgarh एकीकृत पंजीयन प्रणाली के अंतर्गत अब "ई " श्रेणी में भी पंजीयन lPWD Chhattisgarh एकीकृत पंजीयन प्रणाली के अंतर्गत अब “ई ” श्रेणी में भी पंजीयन l

श्रेणी में भी पंजीयन हेतु शासन द्वारा  निम्नलिखित दिशानिर्देश जरी किया गया हैं l

1.ई श्रेणी पंजीयन हेतु लोक निर्माण विभाग के समस्त संभागीय कार्यालय को सुविधा केंद्र मनोनीत किया गया हैं PWD Chhattisgarh के समस्त संभागीय कार्यालय में ही “ई ” श्रेणी में भी पंजीयन हेतु  आवेदन कर सकते हैं l

2. श्रेणी पंजीयन हेतु आवेदको से प्राप्त आवेदन पत्र को ऑनलाइन करने हेतु ‘शून्य’ राशि मनी रसीद काटकर प्राथमिक पंजीयन आईडी जनरेट करेंगें l

3. श्रेणी पंजीयन हेतु आवेदनपत्र एवं घोषणा पत्र का प्रारूप विभागीय वेब-साइट में अपलोड है जिसे डाउनलोड कर निशुल्क आवेदको प्रदाय किया जावेगा l

4. आवेदकों से आवेदन पत्र (प्रारूप-1) / घोषणा पत्र (प्रारूप-2) / स्वप्रमाणित दस्तावेज प्राप्त होने पर कार्यपालन अभियंता द्वारा परीक्षण किया जावेगा तथा परीक्षणोंउपरांत संलग्न प्रारूप अनुसार प्रमाण पत्र दिया जावेगा कि समस्त दस्तावेज सही पाया गया (प्रारूप-3) l

5. श्रेणी पंजीयन प्रकरण विभागीय वेबसाइट https://pwd.cg.nic.in/ पर कार्यपालन अभियंता सुविधा केंद्र द्वारा आवेदकों से प्राप्त आवेदन पत्र समस्त दस्तावेज सहित ऑनलाइन अपलोड कर इस कार्यालय को ऑनलाइन प्रस्तुत किया जाएगा l

6. आवेदकों से आवेदन पत्र ऑनलाइन अपलोड करने हेतु कोई शुल्क नहीं लिया जावेगा l

7. आवेदन पत्र ऑनलाइन अपलोड कर मूल आवेदन पत्र समस्त प्रमाणित दस्तावेज सहित संभागीय कार्यालय में अभिलेख हेतु संधारित किया जाएगा कोई भी अपने इस कार्यालय को प्रेषित नहीं किया जाएगा l

8. आवेदक अपना आवेदन डाक द्वारा अथवा समक्ष में कार्यपालन अभियंता कार्यालय सुविधा केंद्र में उपस्थित होकर, आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकेंगे l डाक से प्राप्त आवेदन पत्र दस्तावेज के परीक्षण हेतु कार्यपालन अभियंता मूल दस्तावेजों  के परीक्षण हेतु आवेदन पत्र जारी कर नियत तिथि एवं समय पर बुलाएंगे l यदि आवेदक मूल दस्तावेज सहित उपस्थित होता है, तो उसका परीक्षण उसी दिन कर दिया जाएगा l

9. कार्यपालन अभियंता द्वारा “ई” श्रेणी पंजीयन के आवेदन/दस्तावेज का परीक्षण एवं अनुशंसा उपरांत ऑनलाइन अपलोड कर, ऑनलाइन प्रस्तुत करने के पश्चात इस कार्यालय द्वारा दस्तावेज डाउनलोड किए गए अभिलेखों का परीक्षण उपरांत पंजीयन का एक कार्ड जारी किया जावेगा, जिसे रजिस्टर्ड  डाक द्वारा आवेदक के पते पर भेज दिया जाएगा साथ ही साथ इस द्वारा आवेदक को सूचना भी दी जाएगी

Cg Pwd E Class Registration Online “ई” श्रेणी में पंजीयन के लिए नियम एवं शर्ते

श्रेणी में पंजीयन हेतु एक हायर सेकेंडरी उत्तीर्ण तथा स्नातक की उपाधि धारी बेरोजगार को निम्नलिखित कार्य करने होंगे-

  1. हायर सेकेंडरी उत्तीर्ण तथा स्नातक की उपाधि धारी बेरोजगार है उनका पंजीयन “ई” श्रेणी में किया जावेगा पंजीयन की अवधि 5 वर्ष की रहेगी l


2. “ई” श्रेणी में पंजीकृत बेरोजगारों को 1 वर्ष में अधिकतम 50 लाख तक का कार्य उपलब्ध कराया जाएगा l


3. “ई” श्रेणी में पंजीकृत व्यक्ति सिर्फ अपने ब्लॉक स्तर पर ही टेंडर के लिए आवेदन कर सकेगा  सीमित होगी l


4. “ई” श्रेणी में पंजीकृत व्यक्ति जिस ब्लॉक के निवासी होंगे उसी ब्लाक के अंतर्गत कार्यों के लिए प्रतिस्पर्धा में भाग ले सकेंगे


5. “ई” श्रेणी में पंजीयन सिर्फ उन्ही व्यक्ति का होगा जो  वर्तमान में किसी भी सरकारी सरकारी संस्था गैर सरकारी संस्था में कार्यरत नहीं है अर्थात वह बेरोजगार हैं l

6. “ई” श्रेणी में पंजीयन में एकीकृत पंजीयन मुख्य अभियंता कार्यालय प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग नॉर्थ सेक्टर निर्माण भवन नया रायपुर अटल नगर जिला रायपुर छत्तीसगढ़ के द्वारा किया जाएगा पंजीयन ने अमानत शुल्क सभी वर्ग के लिए निशुल्क रहेगी l

7. पंजीयन का एक कार्ड जारी किया जाएगा जिसमें पंजीकृत व्यक्ति का व्यक्तिगत विवरण के साथ-साथ उसकी कार्यों  का भी विवरण दिया रहेगा l

8. “ई” श्रेणी में पंजीयन के बाद कार्य प्रारम्भ करने पर टेंडर के लागत के अनुसार 5 % तक एडवांस राशी दिया जायेगा कार्य प्रारम्भ करने हेतु l

9. एक वर्ष में अधिकतम 50 लाख तक का ही काम दिया जाएगा l

Cg pwd e class registration के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची

  • शासकीय अशासकीय संस्था में कार्यरत हो तो विवरण देना पड़ेगा l
  • शैक्षणिक योग्यता हेतु स्नातक एवं हायर सेकेंडरी उत्तीर्ण प्रमाणपत्र स्व प्रमाणित प्रति के साथ l
  • तहसील कार्यालय द्वारा जारी छत्तीसगढ़ का स्थानीय निवास प्रमाण पत्र स्वप्रमाणित l
  • पेन कार्ड की छायाप्रति स्वप्रमाणित l
  • जीएसटी नंबर स्व प्रमाणित छायाप्रति l
  • घोषणापत्र हस्ताक्षर युक्त l
  • दोनों फोटोग्राफ l
  • बैंक स्टेटमेंट l
  • पंजीयन प्रणाली आदेश
  • पंजीयन प्रक्रिया
  • पंजीयन आवेदन प्रपत्र
  • डाउनलोड शपथ पत्र

Cg pwd e class registration Form

Cg pwd e class registration Full Process

छत्तीसगढ़ सरकार की की महत्वपूर्ण योजना राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का लाभ लेने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करें-

राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना | RGGBKMNY

Leave a Comment