Cg Revenue Department Recruitment 2022 | छत्तीसगढ़ तहसील कार्यालय भर्ती 308 पद

Cg Revenue Department Recruitment 2022: छत्तीसगढ़ में नवगठित 22 तहसील कार्यालय हेतु विभिन्न पदों के लिए बहुत ही जल्द विज्ञापन जारी होने वाली हैं, मंत्रालय महानदी भवन, नया रायपुर अटल नगर के द्वारा छत्तीसगढ़ राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग में 308 पदों पर भर्ती के लिए स्वीकृति प्रदान कर दिया गया हैं l

छत्तीसगढ़ राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग भर्ती निम्न जिलो में होगी

छत्तीसगढ़ के नविन तहसील कार्यालय की सूची

राज्य शासन द्वारा जिला बिलासपुर से चोदरी एवं सीपत, नारायणपुर से छोटेडोंगर एवं कोहकामेटा, बीजापुर से कुटरू एवं गंगालूर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा से बारसूर, उत्तर बस्तर कांकेर से सरोना, बेमेतरा से नांदघाट, दुर्ग से अहिवारा, बलौदाबाजार-भाटापारा से भटगांव एवं सुहेला,

छत्तीसगढ़ के नविन तहसील कार्यालय की सूची

सूरजपुर से बिहारपुर, कोरबा से अजगरबहार एवं बरपाली, रायगढ़ से सरिया एवं छाल, जांजगीर-चाम्पा से अड़भार, गौरेला-पेण्ड्रा मरवाही से सकोला एवं जिला बलरामपुर-रामानुजगंज से रघुनाथनगर, चान्दो तथा डीरा कोबली को नवीन तहसील गठन के परिप्रेक्ष्य में प्रति तहसील कार्यालय हेतु 14 पदों के मान से कुल 308 पदों के लिए स्वीकृति प्रदान किया गया हैं l


Cg Revenue Department Recruitment 2022 Total Post

पदनामसंख्या
तहसीलदार22
नायब तहसीलदार22
नायब नाजिर / कैशियर / सहायक ग्रेड-222
वासिल बाकी नवीस / सहायक ग्रेड-222
कानूनगो / सहायक ग्रेड-222
सहायक नायब नाजिर / सहायक ग्रेड-322
सहायक वासिल बाकी नवीस / सहायक ग्रेड-322
वाचक तहसीलदार / सहायक ग्रेड-322
स्टेनों टायपिस्ट22
सहायक ग्रेड-344
सहायक कानूनगो / सहायक ग्रेड-322
वाहन चालक22
भृत्य22
योग308

Cg Revenue Department Recruitment 2022 के लिए योग्यता

सभी पदों के लिए योग्यता कम से कम 08th, 10th, 12th, पास तथा अधिकतम Graduation तथा Computer Diploma, ITI आदि, Cg Revenue Department Recruitment 2022 में 308 पदों के लिए भर्ती होगी जिसके लिए बहुत ही जल्द Notification जारी होने वाली हैं l

Cg Revenue Department Recruitment 2022 Online Apply Date

Cg Revenue Department के इस Recruitment के लिए आवेदन डालना अभी चालू नहीं हुआ है इसमें जितने भी पद है वह अलग अलग तरीके से इस की भर्ती होगी जैसे कि जो तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार की जो भर्ती होगी वह CGPSC के माध्यम से होगा तथा जो शेष पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया विभाग के माध्यम से किया जाएगा अथवा व्यापम के माध्यम से किया जाएगा तो अभी इसके लिए सिर्फ स्वीकृति प्राप्त हुई है बहुत ही जल्द इसके लिए नोटिफिकेशन जारी होगी विज्ञापन जारी होगी।

Cg Revenue Department Recruitment 2022 आयु सीमा

सभी पदों के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष रहेगी तथा इसमें शासन द्वारा जारी नियम एवं शर्तों के अनुसार 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।

छत्तीसगढ़ तहसील कार्यालय भर्ती 308 पद

छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा तहसील कार्यालय में जो नियमित पद भर्ती किया जाना है उन समस्त पदों के लिए स्वीकृति ले ली है इसके साथ ही साथ संविदा पद तथा कलेक्टर दर के माध्यम से भी बहुत सारे पदों पर रखा जाएगा जिसके लिए भी बहुत ही जल्द नोटिफिकेशन जारी होने वाली है क्योंकि इसमें डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों के लिए स्वीकृति नहीं लिया है तो हो सकता है इस पद के लिए आउटसोर्सिंग या तो फिर या कलेक्टर दर के माध्यम से भर्ती किया जा सकता है

Cg Revenue Department Vacancy Official Notification

Leave a Comment