महिला बाल विकास सुपरवाइजर भर्ती | Cg Supervisor Vacancy rule book

Cg Supervisor Vacancy rule book: खुली सीधी भर्ती एवं परिसीमित सीधी भर्ती के लिए छ.ग. व्यावसायिक परीक्षा मण्डल जारी प्रावीण्य सूची / चयन सूची जारी तिथि से एक वर्ष के लिए मान्य होगा। यदि इस अवधि में वित्त विभाग द्वारा पर्यवेक्षक के 200 पदो के अतिरिक्त पदो के भर्ती के लिए अनुमति दी जाती है तो अनुमति दी गई पदो की संख्या तक इस प्रावीन्य सूची / चयन सूची से नियमानुसार पर्यवेक्षकों की पदपूर्ति की कार्यवाही मान्य अवधि तक की जा सकेगी।

2021 Cg mahila bal vikas Supervisor Vacancy 2021
खुली सीधी भर्ती एवं परिसीमित सीधी भर्ती के प्रावीण्य सूची के आधार पर नियमानुसार चयन की कार्यवाही की जावेगा।

Cg Supervisor Vacancy rule book परिसीमित सीधी भर्ती केवल विभाग अंतर्गत राज्य में 10 वर्ष से सतत् कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिये है। माननीय उच्च न्यायालय द्वारा याचिका कमांक रिट पिटी (सी) क्रमांक 591 / 2012, रिट पिटी/सी कमांक 592 / 2012, रिट पिटी (सी) कमांक 593 / 2012 तथा रिट पिटी (सी) कमांक 594/2012 में पारित होने वाले अंतिम आदेश / निर्णय के अध्याधीन रहेगी एवं माननीय न्यायालय के अंतिम आदेश / निर्णय के अनुसार विज्ञापित किये गये पदों की वर्गवार रिक्तयों की संख्या में परिवर्तन किया जा सकता है।

महिला बाल विकास सुपरवाइजर भर्ती कार्य Cg mahila bal vikas Supervisor Vacancy 2021

पर्यवेक्षक का मुख्य कार्य मैदानी स्तर पर समस्त विभागीय योजनाओं / कार्यक्रमों का कियान्वयन करना, निरीक्षण करना तथा प्रतिवेदन प्रस्तुत करना इत्यादि है।

महिला बाल विकास सुपरवाइजर भर्ती हेतु शैक्षणिक योग्यता

  • निर्धारित शैक्षणिक अर्हता आवेदन पत्र भरने की अंतिम दिनांक को अवश्य होना चाहिये अर्थात यदि कोई आवेदिका इस वर्ष की हायर सेकेण्डरी / बारहवी की परीक्षा में सम्मिलित हुई है और आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि तक उसके पास हायर सेकेण्डरी / (10+2) बारहवी परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं है तो वह चयन हेतु आयोजित प्रतियोगी परीक्षा में बैठने के लिये पात्र नहीं होगीं।
  • 01 जनवरी 2021 को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर न्यूनतम 10 वर्ष तक की सतत् सेवा छ.ग. राज्य के किसी शासकीय आं. बा. केन्द्र (बाल विकास परियोजना ओरछा के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को शामिल करते हुये) में पूर्ण करते हुए चयन उपरान्त अभिलेखो के सत्यापन के दौरान भी कार्यरत हो ।
  • विभागान्तर्गत संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों (ओरछा परियोजना सहित) के ऐसे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जिन्होंने 01 जनवरी 2021 को 10 वर्ष की सेवा पूर्ण कर ली हो और स्नातक उपाधि धारण करती हों तथा आयु इत्यादि संबंधी शर्तों को पूर्ण करती हो, खुली सीधी भर्ती परीक्षा तथा परिसीमित सीधी भर्ती परीक्षा दोनों में भाग ले सकती हैं।

महिला सुपरवाइजर भर्ती हेतु आयु सीमा | Cg Supervisor Vacancy rule book

उम्मीदवारों के लिये न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रहेगी। अन्य विशेष वर्ग जैसे :- छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा अभ्यर्थियों की आयु के संबंध में जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, महिला आदि विभिन्न संवर्गों के लिये अधिकतम आयु सीमा में जो छूट है, वे छूट लागू रहेगी परन्तु उपरोक्त सभी प्रकार की छूट को सम्मिलित करने के बाद अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी। आयु की गणना परीक्षा की त रहा है, तो उसका आवेदन पत्र अमान्य कर दिया जावेगा तथा इस संबंध में कोई भी दावा मान्य नहीं किया जावेगा।

महिला बाल विकास सुपरवाइजर चयन प्रक्रिया

  • विलम्ब से प्राप्त होने आवेदन पत्र / अपूर्ण आवेदन पत्र / अस्पष्ट आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा।
  • चयन हेतु छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा लिखित प्रतियोगी चयन परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। खुली सीधी भर्ती एवं परिसीमित सीधी भर्ती के प्रश्न पत्र पृथक-पृथक होगें।
  • खुली सीधी भर्ती हेतु आयोजित प्रतियोगी चयन परीक्षा कुल 200 अंक का तथा समय 03 घंटे एवं परिसीमित सीधी भर्ती प्रतियोगी चयन परीक्षा कुल 200 अंक का तथा समय 03 घंटे का होगा। दोनो ही प्रतियोगी परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होगें।
  • प्रतियोगी चयन परीक्षा दो पाली में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी। 5.4, पर्यवेक्षक पद पर चयन आयोजित लिखित परीक्षा के परिणाम के प्राप्तांकों की प्रावीण्य सूची (मेरिट लिस्ट) के आधार पर होगा। योग्य उम्मीदवारों की श्रेणीवार / वर्गवार प्रावीण्य सूची के आधार पर नियुक्ति आदेश जारी किये जावेगें। उपरोक्त प्रावीण्य सूची जारी होने के दिनांक से अधिकतम एक वर्ष के लिए वैध होगी ।
  • खुली सीधी भर्ती एवं परिसीमित सीधी भर्ती की प्रावीण्य सूची पृथक-पृथक तैयार की जायेगी।
  • लिखित परीक्षा के लिये उम्मीदवारों को स्वयं के व्यय पर व्यापमं द्वारा आबंटित परीक्षा केन्द्र तक जाना होगा। इसके लिये यात्रा व्यय देय नही होगा।

Cg Supervisor Vacancy Book

छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग पर्यवेक्षक सुपरवाइजर भर्ती गुप्त जानकारी देखने के लिए

  • समान अंक प्राप्त होने की स्थिति में अभ्यर्थियों की जन्मतिथि को आधार मानकर वरीयता तय की जायेगी, जिन उम्मीदवारों की जन्मतिथि पहले होगी उन्हें वरीयता प्रदान
  • यह नियुक्ति पूर्णतः अस्थायी नियुक्ति है, अतएव नियुक्ति की शर्तों के अनुसार किसी भी समय सेवा समाप्त की जा सकती है।
  • चयन हेतु केवल लिखित परीक्षा लिया जावेगा, साक्षात्कार नहीं लिया जावेगा। (6) प्रावीण्य सूची के आधार पर चयनित उम्मीदवार की पदस्थापना राज्य के किसी भी क्षेत्र में की जा सकेगी।
  • चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति 3 वर्ष की परिवीक्षा पर की जावेगी। परिवीक्षा अवधि में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में क्रमशः पद के वेतनमान के न्यूनतम का 70% 80% एवं 90% राशि स्टायपेण्ड के रूप में देय होगा। परिवीक्षा अवधि सफलतापूर्वक सम्पन्न करने के लिए चयनित उम्मीदवारों को परिवीक्षा अवधि में विभागीय परीक्षा उत्तीर्ण करना एवं विभाग द्वारा समय-समय पर आयोजित प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य होगा। परिवीक्षा अवधि सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर वेतनमान के न्यूनतम वेतन पर नियत किया जावेगा।

Cg mahila bal vikas Supervisor Vacancy Documents Verification Process

  • चयनित उम्मीदवार को चयन उपरांत / कार्यभार ग्रहण करते समय निम्नानुसार समस्त प्रमाण पत्रों / अभिलेखों की मूल प्रतियां प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा
  • छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होने के संबंध में शासन द्वारा निर्धारित प्रारूप में सक्षम अधिकारी का प्रमाण पत्र।
  • जन्म तिथि को प्रमाणित करने हेतु जन्म प्रमाण पत्र, हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी स्कूल प्रमाण पत्र जिसमें आवेदक की जन्मतिथि का उल्लेख हो ।
  • विहित शैक्षणिक अर्हताओं के प्रमाण पत्र ।
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर कीमीलेयर) के शासन द्वारा निर्धारित प्रारूप में सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र।
  • दिव्यांग उम्मीदवार को नियुक्ति के समय चिकित्सा मंडल का निःशक्तता प्रमाण पत्र तथा पर्यवेक्षक के कार्य संपादन के संबंध में उपयुक्तता का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
  • परिसीमित सीधी भर्ती के उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ शासन, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ता के पद पर न्यूनतम 10 वर्ष की सतत् सेवा पूर्ण करने एवं चयन उपरान्त अभिलेखों के सत्यापन के दौरान भी कार्यरत रहने के संबंध में संबंधित बाल विकास परियोजना के परियोजना अधिकारी के प्रमाण पत्र एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर चयन हेतु जारी प्रथम नियुक्ति आदेश
  • उम्मीदवार यदि केन्द्र या राज्य शासन के अधीन अन्य विभागों में कार्यरत हो तो संबंधित विभाग का अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा ।

Cg Supervisor Vacancy rule book Download Link

Cg mahila bal vikas Supervisor Vacancy 2021 Official Notification

Leave a Comment