Cg Traffic Police Recruitment | Cg Traffic Police Vacancy 2022

Cg Traffic Police Recruitment: छत्तीसगढ़ में बहुत ही जल्द ट्रैफिक पुलिस की 2000 पदों के लिए Vacancy जारी होने वाली है मार्च के पहले ट्रैफिक पुलिस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा इसके लिए योग्यता मात्र 12th पास रहेगी तथा वेतनमान ₹18000-25000 तक रहेगी वित्त विभाग से मंजूरी मिलते ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा।

छत्तीसगढ़ में पहली बार एक साथ ट्रैफिक पुलिस के लगभग 2000 पदों के लिए भर्ती होने वाली हैं। छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा नए पदों का सृजन करने के लिए इसका प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भेज दिया है। आगामी बजट में इसकी स्वीकृति मिलते है भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी साथ ही सभी जिलों और तहसीलों में अतिरिक्त अमले को तैनात किया जाएगा।

Cg Traffic Police Recruitment Qualifications

ट्रैफिक पुलिस की जो भर्ती होगी उसमें पुलिस के विभिन्न पदों के लिए भर्ती होगी जिसमें ट्रैफिक हवलदार के लिए 10th,12th पास रहेगा निरीक्षक तथा उप निरीक्षक के लिए स्नातक की उपाधि होना चाहिए तथा विशेष पद के लये विशेष योग्यता की आवश्यकता रहेगी ।

Cg traffic police Vacancy Salary

  • Traffic Police Constable 5,200 to 20,000/- with Rs. 2400/- Grade Pay
  • Traffic Police Head Constable 5,200 to 20,400/- with Rs. 3200/- Grade Pay
  • Traffic Police Sub Inspector (SI) 9,300 to 34,900/- with Rs. 4900/- Grade Pay
  • Traffic Police Assistant Sub Inspector 9,300 to 34,000/- with Rs. 4200/- Grade Pay

Cg Traffic Police Exam Date

Cg Traffic Police Vacancy 2022 के लिए विज्ञापन बजट सत्र 2022-23 के बाद जारी किया जा सकता हैं अगर अप्रेल में विज्ञापन जारी होता हैं तो जून 2022 में Cg Traffic Police का physical test तथा written exam होने की संभावना रहेगी ।

Cg Traffic Police Exam Syllabus 2022

ट्रैफिक पुलिस का Syllabus भी लगभग CG Police Constable Exam की Syllabus के अनुसार ही होगा जिसमे Arithmetic के लिए 25 अंक, Mental Ability के लिए 25 अंक, Analytical Ability के लिए 25 अंक, तथा General Knowledge के लिए 25 अंक रहेंगे जिसके लिए कुल 2 घंटे का समय रहेगा।

Cg Traffic Police Exam Syllabus 2022 Mathematics

  • प्राकृतिक / पूर्ण / पूर्णांक / परिमेय / अपरिमेय / वास्तविक संख्याओं संक्रियाएँ पर आधारित
  • संख्याओं का वर्ग, धन गुणनखण्ड वर्गमूल घनमूल एवं घातांक नियम महत्तम समापवर्तक और लघुत्तम समापवर्त्यa
  • भिन्न संख्या एवं उनकी संक्रिया औसत चाल, समय, दूरी
  • बीजगणित बीजगणित के मूलभूत नियमों / संक्रियाएँ
  • एक घर एवं दो घर बल रैखिक / युगपत समीकरण औसत, चाल, समय, दूरी अनुपात- समानुपात,
  • प्रतिशत क्रय / विक्रय मूल्य लाभ / हानि साधारण एवं चक्रवृद्धि प्याज,
  • रेखा एवं कोण, त्रिभुज चतुर्भुज वृत्त, गोला बेलन शं धन, पनाम,

Cg Traffic Police Exam Syllabus 2022 Mental Ability

तर्क करना संबंध देखना, एनालॉजी, अंकिक योग्यता आदि। इन कारणों का परीक्षण करने के लिए सामान्यत इस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं विषमता को पहचाना, आकिक श्रेणी, अक्षर श्रेणी अक्षर अंक और चित्रों द्वारा सबंध देखना, सांकेतिक भाषा, छुपे हुए चित्र वर्ग एवं अंकगणितीय संक्रियाएं चित्रों का मिलान, विभिन्न प्रकार के पैटर्न आदि।

Cg Traffic Police Exam Syllabus 2022 General Knowledge

  • भारतीय राजनैतिक व्यवस्था एवं संविधान मुख्य संवैधानिक प्रावधान, मौलिक कर्तव्य एवं अधिकार सूचना का अधिकार सांस्कृतिक राष्ट्रीय प्रतीक राष्ट्रीय व्यक्तित्व लोकतंत्र एवं चुनाव लोकसभा, राज्यसभा
  • भारतीय इतिहास एवं राष्ट्रीय आदालन भारतीय सभ्यता एवं सांस्कृतिक एतिहासिक घटनाएं (छत्तीसगढ़ बोर्ड के कक्षा 10वीं तक के पाठ्यक्रम स्तर तक), भारतीय स्वतंत्रता का इतिहास 1857 से 1947 तथा 1947 के बाद का घटनाक्रम
  • भुगोल छत्तीसगढ़ बोर्ड के कक्षा 10वीं तक के स्तर तक सामान्य भूगोल, भारत एवं विश्व का भूगोल
  • भारतीय अर्थव्यवस्था सामाजिक एवं आर्थिक विकास जनसंख्या परिप्रेक्ष्य सकल
  • भुगोल – छत्तीसगढ़ बोर्ड के कक्षा 10वी. तक के स्तर तक सामान्य भूगोल, भारत एवं विश्व का भूगोल |
  • भारतीय अर्थव्यवस्था सामाजिक एवं आर्थिक विकास, जनसंख्या परिप्रेक्ष्य सकल – राष्ट्रीय उत्पादन और प्रति व्यक्ति आय, पंचवर्षीय योजनाएं, कृषि व ग्रामीण विकास, औद्योगिक विकास, भारतीय अर्थव्यवस्था, बैंक प्रणाली वर्तमान आर्थिक घटनाक्रम (छत्तीसगढ़ बोर्ड के कक्षा 10वीं तक के पाठ्यक्रम स्तर तक )
  • सामान्य विज्ञान छत्तीसगढ़ बोर्ड के कक्षा 10वी. तक के स्तर तक भौतिकी, रसायन शास्त्र एवं जीव तथा वनस्पति विज्ञान से संबंधित मूलभूत जानकारी।

Cg Traffic Police छत्तीसगढ़ की सामान्य जानकारी

  • छत्तीसगढ़ का इतिहास, भूगोल, राजनैतिक व्यवस्था अर्थव्यवस्था शासकीय योजनाएं, पुरस्कार – सम्मान, परम्परायें, लोकगीत-संगीत, महत्वपूर्ण व्यक्ति एवं छत्तीसगढ़ से – संबंधित अन्य महत्वपूर्ण विषय |

Cg Traffic Police Recruitment से सम्बंधित जानकारी देखने के लिए Cg Police की Official Website Link का अवलोकन करें ।

Cg Traffic Policeolice Bharti Online From ?
Cg Traffic Police Recruitment Syllabus ?
CG traffic police vacancy last date ?
CG traffic police bharti 2022 kab hoga ?
Cg traffic police physical test ?
Cg traffic police recruitment physical ?
Cg traffic police vacancy exam date ?
Cg traffic police bharti 2022 age limit ?
Cg traffic police recruitment written exam ?

इस भर्ती से सम्बंधित पूरी जानकारी देखने के लिए हमारे You Tube Channel की विडियो को एक बार जरूर देखे

cg traffic police vacancy 2022 Online From ?

Cg Traffic Police Vacancy 2022 के लिए Online From मई 2022 में डलना चालू हो जायेगा

Leave a Comment