Cg Vyapam Food Inspector Vacancy 2022 छत्तीसगढ़ शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के द्वारा “खाद्य नागरिक आपूर्ति निरीक्षक” के 84 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु Cgvyapam के माध्यम से विज्ञापन जारी किया गया है।
खाद्य नागरिक आपूर्ति निरीक्षक के लिए शैक्षणिक योग्यता
Cg Vyapam Food Inspector Vacancy 2022 Eligibility खाद्य नागरिक आपूर्ति निरीक्षक भर्ती के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि धारण कर्ता हो । आवेदक को छत्तीसगढ़ का स्थानीय निवासी होना आवश्यक है।
Cg Vyapam Food Inspector Vacancy 2022 Age Limit
खाद्य नागरिक आपूर्ति निरीक्षक के लिए अभ्यार्थी की आयु दिनांक 01.01.2022 को 21 वर्ष से कम तथा 30 वर्ष से अधिक न हो, परंतु छत्तीसगढ़ राज्य के स्थायी निवासी के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष के स्थान पर 40 वर्ष होगी छग, शासन द्वारा घोषित अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / महिला तथा अन्य पात्र अभ्यार्थियों को शासन के नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जायेगी, किन्तु सभी देय छूट को मिलाकर उनकी अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी।
Cg Vyapam Food Inspector Recruitment Details
विभाग का नाम | खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग |
पद का नाम | खाद्य नागरिक आपूर्ति निरीक्षक |
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि | 07.01.2022 (शुक्रवार) |
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि | 30.01.2022 (रविवार) रात्रि 11:59 बजे तक |
आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार तिथि | 31 जनवरी 2022 से 02 फरवरी 2022 |
प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि | 11.02.2022 (शुक्रवार) |
परीक्षा की तिथि (संभावित) | 20 फरवरी 2022 (रविवार) |
परीक्षा का समय | सुबह 10:00 से दोपहर 1:15 बजे तक |
परीक्षा शुल्क सामान्य वर्ग | 350 |
परीक्षा शुल्क अन्य पिछड़ा वर्ग | 250 |
परीक्षा शुल्क अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / निःशक्तजन | 200 |
Cg Vyapam Food Inspector Syllabus 2022
खाद्य निरीक्षक की भर्ती हेतु कुल 200 प्रश्नों का एक प्रश्न पत्र होगा पश्न पत्र में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे जिसके चार विकल्प में से एक सही होगा Food Inspector Vacancy के Syllabus में General Knowledge, Mathematics, Computer General Knowledge, के प्रश्न तथा Cg Khadya Vibhag से सम्बंधित प्रश्न पूछे जायेंगे जिसका विवरण निचे देख सकते हैं या फिर Cg Vyapam Food Inspector Syllabus Pdf में भी कर सकते हैं
Cg Vyapam Food Inspector Syllabus of Mathematics
- Time and Distance
- Volume and surface area
- Height & distances
- Roots
- औसत (Average)
- Percentage
- Profit & loss etc.
- Permutation & combination
- Line graphs & tabulation
- Time & Work
- Clocks Question
- Ratio
- Pie-charts
- Logarithms
Cg Vyapam Food Inspector Syllabus of General Knowledge
- विज्ञान
- भूगोल
- भारतीय इतिहास
- भारतीय अर्थव्यवस्था
- भारतीय संविधान
- छत्तीसगढ़ राज्य से संबंधित जानकारी
- वर्तमान की समसामयिक घटनाएं
Cg Vyapam Food Inspector Syllabus of Cg Khadya Vibhag
- आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955
- उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019
- राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013
- छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम 2012 से संबंधित जानकारी
- निकेन्द्रीकृत खाद्यान्न उपार्जन- छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान / चावल का उपार्जन एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत वितरण
- छत्तीसगढ़ में खाद्य सुरक्षा और सौर्वनाम पीडीएस
- छत्तीसगढ़ में पीडीएस के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाएं
Cg Vyapam Food Inspector Syllabus of Computer General Knowledge
- Computer part (Part of Computer)
- The Basic Fundamental of Computer
- Website and Software
- Types of Computer
- Computer Email
- Basic Internet Knowledge
- Computer Hardware
- Microsoft Word.
Cg Vyapam Food Inspector 2022 Syllabus Pdf

Cg Food Inspector Vacancy 2022 Admit Card
Cg Food Inspector Vacancy 2022 Admit Card व्यापम की वेबसाइट में दिनांक 11.02.2022 (शुक्रवार) को अपलोड कर दिया जायेगा उसके बाद Download किया जा सकता हैं Admit Card Download करने के बाद Admit Card को अच्छी तरह से चेक कर ले की कहीं कोई त्रुटी तो नहीं हैं अगर कोई त्रुटी होती है तो आप उसे परीक्षा के दिन सुधरवा सकते हो Cg Food Inspector Vacancy 2022 Admit Card Download दिनांक 11.02.2022 (शुक्रवार) से किया जा सकता हैं।
Cg Vyapam Food Inspector Vacancy Selection Process
- Food Inspector Vacancy 2022 के पदों पर चयन हेतु एक लिखित परीक्षा छ.ग. व्यावसायिक परीक्षा मंडल नया रायपुर द्वारा आयोजित की जावेगी चयन हेतु अभ्यर्थी की पात्रता / अपात्रता के संबंध में अंतिम निर्णय लेने का अधिकार संचालक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण के पास सुरक्षित रहेगा, चयनित उम्मीदवार को नियुक्ति के समय समस्त प्रमाण पत्र की मूलप्रतियां प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
- यदि किसी भी आरक्षित अथवा अनारक्षित वर्ग में महिलाओं के लिए उपरोक्तानुसार आरक्षित पद उपयुक्त महिला अभ्यार्थी के अभाव के कारण चयन न होने से रिक्त रह जाते हैं तो ऐसे रिक्त पद अग्रणित (Carry forward) नहीं किये जायेंगे, वरन उसी प्रवर्ग के पुरुष उम्मीदवार के चयन द्वारा भरे जा सकेंगे जिस प्रवर्ग के लिये आरक्षित है।
- Food Inspector Vacancy 2022 भर्ती के लिए निःशक्तजन और भूतपूर्व सैनिक के पद के विरूद्ध सामान्य, अनुसूचित जाति, अनु, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (कौमी लेयर को छोड़कर) में से जिस श्रेणी का आवेदक होगा उसे हॉस्जेिण्टल आरक्षण के कारण उस श्रेणी के अंतर्गत माना जायेगा ।
- Food Inspector Vacancy 2022 की यह नियुक्ति छ.ग. राज्य के लिए है अतएव चयनित उम्मीदवार को रिक्तियों के आधार पर छ.ग. राज्य के किसी भी विकासखंड / जिलों में पदस्थापना दी जाएगी।
- Food Inspector Vacancy 2022 के लिए चयनित उम्मीदवार की नियुक्ति 03 वर्ष की परीविक्षा अवधि पर की जाएगी जिसमें प्रथम वर्ष उस पद के वेतनमान के न्यूनतम का 70 प्रतिशत, द्वितीय वर्ष उस पद के वेतनमान के न्यूनतम का 80 प्रतिशत, तृतीय वर्ष उस पद के वेतनमान के न्यूनतम का 90 प्रतिशत रहेगी
- Food Inspector Vacancy 2022 के लिए व्यापम द्वारा मेरिट सूची जारी करने के बाद विभाग द्वारा काउंसिलिंग की कार्यवाही की जावेगी। अभ्यर्थियों को समस्त दस्तावेज मूल रूप में तथा सत्यापित छायाप्रति काउंसिलिंग के समय प्रस्तुत करना होगा ।
- दस्तावेजों के सत्यापन पश्चात् मेरिट के आधार पर पात्र अभ्यर्थियों के चयन / नियुक्ति की कार्यवाही विभाग द्वारा की जायेगी समान अंक प्राप्त होने की स्थिति में अभ्यर्थियों की जन्म तिथि को आधार मानकर वरीयता तय की जायेगी। जिन अभ्यर्थियों के उम्र अधिक होगी उन्हें वरीयता प्रदान की जायेगी ।
- Food Inspector Vacancy 2022 भर्ती के लिए यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी स्वयं आवेदक की होगी कि वे आवेदित पद के लिए निर्धारित समस्त अर्हताओं एवं शर्तों को पूरा करते है अतः आवेदन करने के पहले आवेदक अपनी अर्हता की जाँच स्वयं कर लें और अर्हता की समस्त शर्तों को पूरा करने पर ही आवेदन करे ।
- Food Inspector Vacancy 2022 के लिखित परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को स्वयं के व्यय पर परीक्षा शहर / केन्द्र तक जाना होगा। इसके लिए यात्रा व्यय नहीं दिया जाएगा। विज्ञापित पद के कार्य की प्रकृति को दृष्टिगत रखते हुए दृष्टिबाधित विकलांग कृपया आवेदन न करें । कोई भी उम्मीदवार जिसने विवाह के लिए निर्धारित न्यूनतम आयु से पूर्व विवाह कर लिया हो, नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगा।
खाद्य नागरिक आपूर्ति निरीक्षक भर्ती के सम्बन्ध में अधिकतर पुच्छे जाने वाले प्रश्न
- Cg Vyapam Food Inspector Salary
- Cg Food Inspector Previous Papers Pdf
- Cg Food Inspector Last Date
Cg Vyapam Food Inspector Book
Cg Vyapam Food Inspector भर्ती के लिए 2 सबसे अच्छे Books के बारे आपको बताऊंगा जिससे आप तैयारी कर सकते हैं जिसका लिंक निचे दिया हैं-
खाद्य नागरिक आपूर्ति निरीक्षक भर्ती 2022 के लिए Cg Vyapam की आवश्यक लिंक
उपरोक्त समस्त जानकारी व्यापम की वेबसाईट Vyapam.cgstate.gov.in पर देखा जा सकता है।