CGPSC Peon Vacancy 2022 | CG PSC Peon Requirement 2022

आज के इस लेख पर आप लोगों को cgpsc peon vacancy 2022 से सम्बंधित पूरी जानकारी मिलेगी जिसमे cgpsc peon salary, cgpsc peon syllabus, cgpsc peon vacancy 2022 last date, cgpsc peon vacancy 2022 apply online,

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग चतुर्थ श्रेणी भर्ती

CGPSC Peon Vacancy 2022 छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के द्वारा अब चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भी भर्ती किया जाएगा अभी तक छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के द्वारा प्रथम तथा द्वितीय श्रेणी तक की पदों के लिए भर्ती किया गया था अब इसमें चतुर्थ श्रेणी पदों के लिए भी भर्ती किया जाएगा जिसमें अभी वर्तमान में चपरासी के पदों के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है।

CGPSC Peon Vacancy 2022 Department

आज के इस लेख पर आप लोगों को CGPSC Peon Vacancy 2022 के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे CG PSC Peon Vacancy 2022 के कुल 80 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया हैं इस भृत्य पद की नियुक्ति मंत्रालय के सामान्य प्रशासन विभाग में होगी CGPSC Peon Vacancy 2022 का समाचार पत्र में प्रकाशन दिनांक 08/06/2022 को की गई थी l

CGPSC Peon Vacancy 2022 Details

CGPSC Peon Vacancy 2022 Apply Date

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि 08/06/2022 मध्यान्ह 12:00 बजे से

  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि दिनांक 02/07/2022 रात्रि 11:59 बजे तक

CGPSC Peon Vacancy 2022 Exam Date

प्रथम चरण की परीक्षा तिथि: 25/09/2022 परीक्षा दो चरणों में होगी l

प्रथम चरण वस्तुनिष्ठ परीक्षा, द्वितीय चरण शुद्ध लेखन परीक्षा:- 200 अंक CGPSC Peon Vacancy 2022 Exam प्रश्न पत्र

  • भाग 1 – छत्तीसगढ़ एवं भारत का सामान्य ज्ञान, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य हिन्दी सामान्य गणित, छत्तीसगढ़ी भाषा (समय 02 घण्टा ) 150 प्रश्न ( 150 अंक)
  • भाग 2 – शुद्ध लेखन (ईमला) (50 अंक)
  • प्रथम चरण भाग-1 वस्तुनिष्ट प्रकार के होंगे, जिसमें छत्तीसगढ़ के सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे प्रथम चरण परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों में से मेरिट के आधार पर 05 गुणा अभ्यर्थियों को द्वितीय चरण परीक्षा शुद्ध लेखन हेतु अर्ह माना जायेगा।
  •  द्वितीय चरण भाग-2 शुद्ध लेखन ( ईमला) की परीक्षा हिन्दी में ली जावेगी दोनों चरणों के परीक्षा के प्राप्त अंकों को जोड़कर चयन सूची तैयार की जाएगी। अभ्यर्थियों की 100 प्रतिशत प्रतिक्षा सूची तैयार की जाएगी।

CGPSC Peon Vacancy 2022

विज्ञापित पद हेतु आवेदन कवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे किसी भी प्रकार के मैनुअल अथवा डाक द्वारा भेजे गए आवेदन पत्र आयोग द्वारा स्वीकार नहीं किए जाएंगे। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन करने के पूर्व स्वयं सुनिश्चित करना चाहिए कि वे परीक्षा में प्रवेश हेतु सभी पात्रता शर्तों को पूरा करते हैं।

सभी पात्रता शर्तो को पूरा करने वाले अभ्यर्थियों को ही आवेदन करना चाहिए। परीक्षा के सभी स्तरों पर उनका प्रवेश पूर्णतः अनतिम होगा चाहे वे निर्धारित पात्रता शर्तों को पूरा करते हों। अभ्यर्थी को प्रवेश-पत्र बजारी किए जाने का अर्थ यह नहीं होगा कि उसकी अभ्यर्थिता आयोग द्वारा अंतिम रूप से स्वीकार कर ली गई है। परीक्षा हेतु अभ्यर्थी के चिन्हांकन के बाद ही आयोग पात्रता शर्तों की जाँच करता है।

CGPSC Peon Vacancy 2022 Syllabus

  • छत्तीसगढ़ एवं भारत का सामान्य ज्ञान
  • सामान्य अंग्रेजी
  • सामान्य हिन्दी
  • सामान्य गणित
  • छत्तीसगढ़ी

CGPSC Peon Vacancy 2022 Online Apply

CGPSC Peon Vacancy 2022 परीक्षा के लिए अभ्यर्थी द्वारा परीक्षा शुल्क व पोर्टल शुल्क का भुगतान क्रेडिट / डेबिट कार्ड / इंटरनेट बैकिंग / कैश डिपोजिट के माध्यम से किया जा सकता है। परीक्षा शुल्क के भुगतान के लिए किसी बैंक के ड्राफ्ट अथवा चेक स्वीकार नहीं किये जाएंगे।

CGPSC Peon Vacancy 2022 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 08 / 06 / 2022 को मध्यान्ह 12:00 बजे से 02/07/2022 रात्रि 11:59 बजे तक www.psc.cg.gov.in पर किए जा सकेंगे।

CGPSC Peon Vacancy 2022 Correction Date

ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार का कार्य आवेदन करने की अंतिम तिथि के बाद दिनांक 03/07/2022 अपरान्ह 12:00 बजे से 07/07/2022 रात्रि 11:59 बजे तक किया जा सकगा। उक्त त्रुटि सुधार का कार्य केवल एक बार ऑनलाइन ही किया जा सकेगा। ऑनलाईन आवेदन में सशुल्क त्रुटिसुधार का कार्य त्रुटिसुधार करने की अंतिम तिथि के बाद दिनांक 08/07/2022 को मध्यान्ह 12:00 बजे से 12/07/2022 रात्रि 11:59 बजे तक

CGPSC Peon Vacancy 2022 के रिक्तियों में आरक्षण

छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासी महिला अभ्यर्थियों हेतु आरक्षित है। परीक्षा योजना परिशिष्ट ‘एक’ एवं ऑनलाइन आवेदन करने के संबंध में निर्देश एवं अन्य जानकारी परिशिष्ट ‘दो’ में उल्लेखित है। ऑनलाइन आवेदन करने के पूर्व अभ्यर्थी नियमों का अवलोकन कर स्वयं सुनिश्चित कर लें कि उन्हें परीक्षा में सम्मिलित होने की पात्रता है अथवा नहीं। यदि कोई अभ्यर्थी परीक्षा के किसी भी चरण में अथवा परीक्षाफल घोषित होने के बाद भी अनर्ह (Ineligible) पाया जाता है अथवा उसके द्वारा दी गई कोई भी जानकारी गलत पाई जाती है तो उसकी अभ्यर्थिता / चयन परिणाम निरस्त कर दिया जायेगा l

CGPSC Peon Vacancy 2022 हेतु योग्यता

  1. आठवीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिये।
  2. साईकिल चलाने का ज्ञान
  3. शुद्धलेखन की परीक्षा

CGPSC Peon Vacancy 2022 Salary

लेवल-1 का वेतन दिया जायेगा परिवीक्षा अवधि : चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति 03 वर्ष की परिवीक्षा पर की जाएगी परिवीक्षा अवधि में निम्नानुसार स्टायपेण्ड देय होगा :

  • प्रथम वर्ष उस पद के वेतनमान के न्यूनतम का 70 प्रतिशत
  • द्वितीय वर्ष उस पद के वेतनमान के न्यूनतम का 80 प्रतिशत
  • तृतीय वर्ष उस पद के वेतनमान के न्यूनतम का 90 प्रतिशत

परन्तु परिवीक्षा अवधि में स्टायपेण्ड के साथ अन्य भत्ते कार्यरत अन्य कर्मियों की तरह प्राप्त होंगे, परिवीक्षा अवधि की समाप्ति पर जब वह सेवा या पद पर स्थाई किया जाता है, तब शासकीय सेवक का वेतन, उस सेवा या पद को लागू समयमान का न्यूनतम नियत किया जायेगा।

CGPSC Peon Vacancy 2022 Documents

अभ्यर्थी के पास उपरोक्त आवश्यक शैक्षणिक अर्हताओं, अनुभव एवं अन्य अर्हता ऑनलाइन आवेदन करने हेतु निर्धारित अंतिम तिथि तक होना चहिये।

  • रोजगार कार्यालय में आवेदक का जीवित पंजीयन होना चहिये।
  • अभ्यर्थी के पास छत्तीसगढ़ का स्थानीय / मूल निवासी प्रमाण पत्र होना चहिये।
  • ऑनलाइन आवेदन के साथ कोई भी प्रमाण पत्र संलग्न करने की आवश्यकता नहीं है।

CGPSC Peon Vacancy 2022 हेतु आयु सीमा

अभ्यर्थी की आयु दिनांक 01.01.2022 को 18 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक न हो, परन्तु छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षित बेरोजगारों के हित को दृष्टिगत रखते हुए राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासियों को अधिकतम आयु सीमा 35 में दी गई 05 वर्ष की छूट होगी अर्थात 40 वर्ष की छूट होगी।

CGPSC Peon Vacancy 2022 हेतु आयु सीमा की गणना

आयु की गणना दिनांक 01.01.2022 के संदर्भ में की जाएगी। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने के पहले विज्ञापन में दर्शित आवश्यक शैक्षणिक अर्हताओं, पंजीयन, अनुभव एवं आयु के अनुरूप अपनी अर्हता की जांच कर स्वयं सुनिश्चित कर लें एवं आहर्ता की समस्त शर्तों को पूरा करने की स्थिति से पूर्णतया संतुष्ट होने पर ही वे आवेदन-पत्र मरें परीक्षा में सम्मिलित करने के लिए आमंत्रित करने का अर्थ यह कदापि नहीं होगा कि अभ्यर्थी को अर्ह मान लिया गया है तथा चयन के किसी भी स्तर पर अभ्यर्थी प्रमाण-पत्र। के अनर्ह पाये जाने पर उसका आवेदन पत्र बिना कोई सूचना दिये निरस्त कर उसकी अभ्यर्थिता समाप्त कर दी जाएगी।

CGPSC Peon Vacancy 2022 नियोक्ता का अनापत्ति प्रमाण-पत्र

यदि ऐसे अभ्यर्थी को आयोग द्वारा साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाता है, तो उन्हें साक्षात्कार के पूर्व नियुक्ति प्राधिकारी / कार्यालय प्रमुख को अनापत्ति प्रमाण-पत्र जारी करने हेतु प्रस्तुत आवेदन की प्रति एवं उक्त आवेदन की नियुक्ति प्राधिकारी / कार्यालय प्रमुख द्वारा दी गई अभिस्वीकृति (जिसमें आवेदन प्राप्ति की तिथि भी अंकित हो) प्रस्तुत यदि अभ्यर्थी उपरोक्तानुसार “अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने में असफल रहते हो, तो ऐसी स्थिति में उनका साक्षात्कार तो लिया जाएगा, परन्तु साक्षात्कार पश्चात् चयन की स्थिति में उन्हें संबंधित संस्था द्वारा भारमुक्त न किये जाने आदि के फलस्वरूप उनकी नियुक्ति निरस्त कर दिया जायेगा l

CGPSC Peon Vacancy 2022 दस्तावेज सत्यापन

यदि अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ शासन के अधीन शासकीय विभाग / निगम / मंडल / उपक्रम में कार्यरत हो अथवा भारत सरकार अथवा उनके किसी उपक्रम की सेवा में कार्यरत हों या राष्ट्रीयकृत / अराष्ट्रीयकृत बैंक, निजी संस्थाओं एवं किसी भी विश्वविद्यालय में कार्यरत हो तो ये प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा जिसके परीक्षण उपरांत अभ्यर्थी की ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, परन्तु ऑनलाइन आवेदन करने के पूर्व अथवा इसके तुरंत पश्चात् उन्हें अपने नियुक्ति प्राधिकारी / कार्यालय परीक्षा परिणाम जारी किए जाने के 10 दिन पश्चात् दस्तावेज सत्यापन प्रमुख से “अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर दस्तावेज सत्यापन के समय प्रस्तुत करें।

CGPSC Peon Vacancy 2022 Official Notification

SUCHANA- PEON (GENERAL ADMINISTRATION DEPT.)-2022 & PEON (CHHATTISGARH PUBLIC SERVICE COMMISSION)-2022 (06-06-2022)

छत्तीसगढ़ में आने वाली और महत्वपूर्ण भर्ती की सूची

Leave a Comment