Change E Shram Card Details By Umang App: अगर आप अपने E Shram Card में किसी भी प्रकार का बदलाव करना चाहते हैं कोई सुधार करना चाहते हैं जैसे कि अपने बैंक खाता डिटेल में, अपने एड्रेस में या फिर किसी भी प्रकार का कोई सुधार करना चाहते हैं बदलाव करना चाहते हैं तो आप खुद से ही Shram Card Correction Process कर सकते हैं वो भी अपने मोबाइल से ।
हां दोस्तों अगर आप अपने श्रम कार्ड में कोई भी बदलाव करना चाहते हैं तो आप खुद से ही अपने मोबाइल या फिर कंप्यूटर के माध्यम से कर सकते हैं उसके बाद आप अपना नया श्रम कार्ड को डाउनलोड भी कर सकते हैं, तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए जिससे कि आप अपने या अपने परिवार के किसी भी सदस्य के श्रम कार्ड में कोई भी बदलाव करना सीख जाएंगे।
श्रम कार्ड में जो बदलाव का प्रोसेस है उसको जानने से पहले यह जान लेते है कि श्रम कार्ड है क्या, और जिन लोगों का नहीं बना है वह इसको कैसे बना सकते हैं और इसके लिए क्या-क्या प्रोसेस रहते हैं।
Shram Card है क्या ?
असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरी करने वाले प्रत्येक व्यक्ति का यूएन कार्ड श्रम कार्ड होना बहुत ही जरूरी है क्योंकि भारत सरकार के द्वारा समस्त गरीब परिवारों के लिए श्रम कार्ड की सुविधा प्रदान की गई है यह एक प्रकार का मजदूरों का डाटा संग्रहित करने का सरकार का तरीका है, श्रम कार्ड के डाटा से सरकार को पता चलेगा कि हमारे देश में किस प्रकार के मजदूर हैं और उसकी अभी स्थिति क्या हैं l
जिन लोगों का Shram Card नहीं बना है वह कैसे बनावा सकते हैं
सरकार के द्वारा इस योजना के माध्यम से मजदूरों को जो लाभ दिया जाएगा वो काम के माध्यम से दिया जा सकता है, या फिर योजना के माध्यम से दिया जा सकता है, या फिर सीधे-सीधे आपके बैंक खाते में दिया जा सकता है, वैसे तो सभी लोगों का श्रम कार्ड बन गया होगा क्योंकि श्रम कार्ड बहुत दिनों तक बना है और इसके लिए बहुत ही ज्यादा जागरूकता अभियान भी चला गया था l
UAN Card में डाटा सही-सही डला है कि नहीं कैसे चेक करें
जिन लोगों का यूएन कार्ड बन गया है उसका डाटा सही-सही है कि नहीं उसमें जो जानकारी दिए हो जैसे कि बैंक डिटेल, एड्रेस, आपका नाम, आपका मोबाइल नंबर तथा जो भी जानकारी आपने दी है वह सही डला है की नहीं अगर सहीं डला होगा तभी आपको इस योजना का फायदा मिल पाएगा l
तो आज के इस पोस्ट में हम लोग जानेंगे कि अपना जो यूएन कार्ड बना है उसमें जो जानकारी डली हुई है वह सही है कि गलत है और गलत है तो उसे कैसे अपडेट कर सकते हैं और अपडेटेड करने के बाद UAN Card को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं या फिर अपना जो पुराना यूएन कार्ड बना है उसको हम लोग कैसे डाउनलोड कर सकते हैं l
Shram Card Correction Process Step By Step देखें
Change E Shram Card Details By Umang App: आज के इस आर्टिकल पर आप लोगों को Umang App के माध्यम से UAN Card को Download तथा Update करने के तरीके के बारे में विस्तार से बताएँगे ।
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल पर Umang App को Install कर लीजिये इंस्टॉल करने के बाद ओपन कर लीजिए ओपन करने के बाद ऊपर सर्च पर क्लिक कर दीजिये उसके बाद Eshram टाईप करके सर्च कर दीजिये
सर्च करने के बाद Eshram पर क्ल्कि कर दीजिये क्लिक करने के बाद आपको तीन ऑप्शन दिखायेगा-
- Registration
- Update Profile
- Download UAN
- View Profile

अगर आपको अपना प्रोफाइल में कोई भी अपडेट करना है जैसे कि आपका नाम चेंज करना है डेट ऑफ बर्थ चेंज करना है एड्रेस चेंज करना है अकाउंट नंबर चेंज करना है मोबाइल नंबर चेंज करना है या फिर किसी भी प्रकार का कोई भी सुधार करना है तो आप Update Profile पर क्लिक कर दिजिए ।

- Update Profile में क्लिक करने के बाद Aadhaar Linked Mobile Number को डाल दीजिये उसके बाद Submit पर क्लिक कर दीजिये
- Submit पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाईल पर OTP आएगा उस OTP को डाल कर Validate OTP पर क्लिक कर दीजिये

- उसके बाद Aadhaar Number को डाल दीजिये डालने के बाद Submit पर क्लिक कर दीजिये Submit पर क्लिक करने के बाद आपके Aadhaar Linked Mobile Number पर OTP आएगा उस OTP को डाल कर Verify OTP पर क्लिक कर दीजिये
- Verify OTP पर क्लिक कर आप अपने प्रोफाइल में कोई भी जानकारी अपडेट कर सकते है जैसे कि आपना नाम चेंज कर सकते है, डेट ऑफ बर्थ चेंज कर सकते है, एड्रेस चेंज कर सकते है, अकाउंट नंबर चेंज कर सकते है, मोबाइल नंबर चेंज कर सकते है, या फिर किसी भी प्रकार का कोई भी सुधार कर सकते है ।
तो चलिए Umang App से Shram Card में Correction करने के Process को Step By Step देखते हैं
Change E Shram Card Details By Umang App: प्रोफाइल को अपडेट करने के लिए Update Profile Edit पर क्लिक कर दीजिए, अपडेट प्रोफाइल पर क्लिक करने के बाद आपको सभी प्रकार का जो अपडेट करने का ऑप्शन है वह यहां पर आपको ऑप्शन दिखेगा ।

Change E Shram Card Personal Details By Umang App
पर्सनल इंफॉर्मेशन आप अपना नाम डेट ऑफ बर्थ मोबाइल नंबर पिता का नाम नॉमिनी का नाम को अपडेट कर सकते हैं आपको जो भी बदलाव करना है उसको बदल दीजिए उसके बाद अपडेट प्रोफाइल पर क्लिक कर दीजिए ।
Change E Shram Card Address by Umang App
अपने एड्रेस को चेंज करने के लिए यहां पर आपको एड्रेस चेंज पर क्लिक कर अपना एड्रेस को चेंज कर सकते हैं एड्रेस को बदलने के लिए आपको आपका जो भी एड्रेस है वर्तमान एड्रेस या फिर स्थाई एड्रेस इसमें आप बदलाव कर सकते हैं एड्रेस में बदलाव करने के बाद अपडेट पर क्लिक कर दीजिए ऐड्रेस अपडेट हो जाएगा ।
Change E Shram Card Education Details by Umang App
इसमें आप अपना एजुकेशन डिटेल जो डाले हो उसको बदल सकते हो और जो इनकम का डिटेल डाले हो उसको भी यहां से आप बदल सकते हो इसमें अगर आपका जो एजुकेशन डला है और आप ग्रेजुएट हो गए हो आप तो इसमें आप ग्रेजुएट डाल सकते हो और अगर आपका जो इनकम है वह थोड़ा बढ़ गया है तो यहां पर बढ़ा कर भी डाल सकते मतलब यहां पर अपना एजुकेशन और इनकम का डिटेल को बदल सकते हो बदलने के बाद अपडेट पर क्लिक कर दीजिएगा अपडेट पर क्लिक करने के बाद आपका डिटेल सब हो जाएगा ।
Change E Shram Card Occupation and Scale Details by Umang App
यहां पर आपने जो अपना काम और आपका जो स्केल है जिसको डाले हो उसमें कोई चेंज करना चाहते हो या दूसरा स्केल और दूसरा ऑक्यूपेशन को डालना चाहते हो तो यहां पर आप डाल सकते हो तो इसके लिए आपको इस पर क्लिक करना है बदलाव कर अपडेट पर क्लिक कर दीजिए अपडेट पर क्लिक करने के बाद आपका डाटा बदल जाएगा ।
Change E Shram Card Bank Account Detail Details by Umang App
श्रम कार्ड का सबसे महत्वपूर्ण और सबसे जरूरी जो ऑप्शन है वह है बैंक डिटेल दोस्तों अगर आपका बैंक डिटेल गलत हो गया है या फिर कोई भी प्रॉब्लम आ गया है जिस बैंक को आपने इसमें डाला है तो उसको अगर आप बदलना चाहते हो तो यहां से आप बदल सकते हो क्योंकि जो बैंक डिटेल है वह बहुत ही महत्वपूर्ण है l
क्योंकि इसमें जो भी सुविधाएं देगी आपको पैसा से संबंधित तो इसी खाते में आएगा तो इस खाते को आप बिल्कुल अच्छे से रखिए और जो आपका चालू खाता है आपका अभी वर्तमान में चल रहा है उसी खाते को यहां पर डालिएगा तो इसमें अपडेट करने के लिए आपको अपना अकाउंट नंबर और IFSC Code को डालना है और Updated पर क्लिक कर देना उसके बाद आपका बैंक डिटेल चेंज हो जाएगा ।
Change E Shram Card Details by Umang App
कोई भी अपडेट करने के बाद एक बार आप अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करके देख लीजिए कि आपने जो जानकारी डाली है वह सही है कि नहीं अगर कोई गलती लगता है तो आप फिर से वहां पर जाइए और उसे सुधार लीजिए और सुधार कर अपडेट कर दीजिए तो इस प्रकार से आप अपने Shram Card के प्रोफाइल में बदलाव कर सकते हो ।

अगर आपको कोई भी अपडेट नहीं करना हैं तो ऊपर Cancel पर क्लिक कर दीजिये l
How to Download E Shram Card by Umang App
अगर आप अपने यूएन कार्ड, श्रम कार्ड को डाउनलोड करना चाहते हो तो इसके लिए डाउनलोड श्रम कार्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए उस पर क्लिक करने के बाद आपका UAN Card दिखा देगा ऊपर उसके बाद आपको राइट साइड में हरे बटन पर डाउनलोड यूएन कार्ड करके एक ऑप्शन दिखाई देगा उस ऑप्शन को क्लिक कर दीजिए उस पर क्लिक करने के बाद आपका जो Shram Card है वह PDF फॉर्मेट में आपके मोबाइल पर डाउनलोड हो जाएगा ।
तो आप इस प्रकार से ऊपर दिए स्टेप को Follow करके अपने Shram Card / UAN Card में कोई भी बदलाव कर सकते हो और उसे फिर से डाउनलोड कर सकते हो ।
हमारी वेबसाइट की कुछ और महत्वपूर्ण जानकारियां हैं जिसे आपको एक बार जरूर पढ़ना चाहिए ।
- Cg Minimata Mahtari Jatan Yojana | अब गर्भवती महिलाओं को मिलेगी 20 हजार रूपये
- Agniveer Indian Army Vacancy 2022 | Agniveer भर्ती के नियम एवं शर्तें
- PMSBY & PMJJBY Scheme New Rules in Hindi
- How to Download Esic Card by Umang App in Hindi
निष्कर्ष
Shram Card Correction Process: अगर आपका UAN Card बना है तो उसमें जो भी जानकारी है वह सही-सही डला होना चाहिए तभी आपको इसका फायदा मिल पाएगा क्योंकि गलत जानकारी होने पर इस योजना का आपको कोई भी लाभ नहीं मिल पाएगा तो आप एक बार कंफर्म कर लीजिए l
अपने मोबाइल से अपने यूएन कार्ड में लॉगिन करके और एक बार पूरा देख लीजिए सही-सही सब डाला है कि नहीं और अगर कोई भी प्रकार का त्रुटि लगता है तो आप तुरंत उसमें सुधार करके अपडेट कर दीजिए और अपडेट करने के बाद फिर से अपना नया UAN Card को डाउनलोड कर लीजिए ।
श्रम कार्ड बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है जैसे कि आप लोगों को पता ही है कि अभी यूपी में जो चुनाव हुआ था उसमें जनता को सरकार के द्वारा ₹1000 की राशि दी गई थी वह UAN Card के माध्यम से ही दिया गया था तो अगर आपका भी कार्ड बन गया है तो उसमें जो भी जानकारी है वह सही सही रहना चाहिए l
तभी आप को इसका लाभ मिल पाएगा और अगर आपका यूएन कार्ड अभी तक नहीं बना है तो आप लोगों को बनवा लेना चाहिए था क्योंकि अभी बनने का प्रोसेस है वह बंद हो चुका है और भविष्य में और चालू होगा तो जब भी यह चालू होता है आप बनवा लिजिएगा जिससे आपको इससे मिलने वाली योजनाओं से मिलने वाले लाभ का फायदा मिल सके ।