Chhattisgarh Lineman Recruitment 2022

Chhattisgarh Lineman Recruitment 2022 छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के द्वारा छत्तीसगढ़ परिचारक लाईनमैन भर्ती 2022, csphcl Lineman Bharti 2022 slary, cg bijli vibhag vacancy 2022 last date, cg lineman vacancy 2022 Age Limit, cspdcl Lineman Bharti 2022.

Chhattisgarh Lineman Recruitment 2022 हेतु शैक्षणिक योग्यता

छत्तीसगढ़ परिचारक लाईनमैन भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल / छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल / केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) / भारतीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (ICSE) अथवा अन्य समकक्ष मंगल / बोर्ड से आवेदन जमा करने के अंतिम दिनांक तक कम से कम कक्षा दसवी (10वीं) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

छत्तीसगढ़ परिचारक लाईनमैन भर्ती 2022 पदों का विवरण


    अनारक्षित
अनुसूचित जनजातिअनुसूचित जातिअन्य पिछड़ा वर्गयोग
84246428200

Chhattisgarh Lineman Recruitment 2022 salary

छत्तीसगढ़ परिचारक लाईनमैन भर्ती 2022 के पद का पे- मेट्रिक्स एस-1, रूपये 14,800-33,000/- है। परिचारक (लाईन) के पद पर चयनित उम्मीदवार की नियुक्ति परिवीक्षा पर की जाएगी। परिवीक्षा में निम्नानुसार स्टायपेण्ड देय होगा- प्रथम वर्ष- पद के वेतनमान के न्यूनतम का 70 प्रतिशत, द्वितीय वर्ष- पद के वेतनमान के न्यूनतम का 80 प्रतिशत, तृतीय वर्ष- पद के वेतनमान के न्यूनतम का 90 प्रतिशत, परिवीक्षा अवधि में उपरोक्त मूलवेतन पर अन्य भत्ते कंपनी के नियमित सेवक की तरह प्राप्त होंगे।

Chhattisgarh Lineman Recruitment 2022

Chhattisgarh lineman recruitment 2022 Age Limit

आयु सीमा की गणना दिनांक 01.01.2022 के आधार पर की जावेगी जिसमे सभी वर्ग के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा निम्नानुसार हैं- अनारक्षित 40 वर्ष अनुसूचित जाति 45 वर्ष अनुसूचित जनजाति 45 वर्ष अन्य पिछड़ा वर्ग 45 वर्ष, परंतु किसी उम्मीदवार को किसी भी एक या एक से अधिक आधार पर छूट का लाभ दिये जाने के उपरांत भी अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी। भूतपूर्व सैनिकों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जायेगी जिसके अंतर्गत दिनांक 01.012021 की स्थिति में भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवार की आयु में से उसके द्वारा पहले की गई सम्पूर्ण प्रतिरक्षा सेवा की कालावधि कम कर अनुज्ञात की जाएगी. परंतु इसके परिणाम स्वरूप जो आयु ज्ञात होगी, वह उच्चतर आयु से 03 (तीन) वर्ष से अधिक नहीं होगी।

Chhattisgarh lineman recruitment Online Form Date

छत्तीसगढ़ परिचारक लाईनमैन भर्ती 2022 हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने का प्रारंभिक दिनांक 21-02-2022 तथा ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने का अंतिम दिनांक 20.03.2022, रात्रि 1159 बजे तक है।

Csphcl Lineman Vacancy 2022 apply date 21-02-2022

Csphcl Lineman Vacancy 2022 last date 20-03-2022

Paricharak lineman vacancy 2022 आवेदन शुल्क

छत्तीसगढ़ परिचारक लाईनमैन भर्ती 2022 हेतु आवेदन शुल्क अनारक्षित एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को रूपये 300/- (तीन सौ रूपये मात्र) एवं अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को रूपये 200/- (दो सौ रुपये मात्र) के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। उम्मीदवार द्वारा आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग / यू.पी.आई. या उपलब्ध कराए गए अन्य डिजिटल माध्यम से किया जावेगा। ऑनलाईन आवेदन करने के दौरान आवेदन शुल्क जमा हो जाने के बाद किसी भी स्थिति में वापस नहीं किया जायेगा।

छत्तीसगढ़ परिचारक लाईनमैन भर्ती 2022 आरक्षण लाभ

छत्तीसगढ़ परिचारक लाईनमैन भर्ती 2022 हेतु आरक्षण अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछडा वर्ग के लिए आयाग पॉवर कंपनीज के नियमानुसार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को आरक्षण का लाभ प्रदान किया जायेगा

आरक्षित प्रवर्ग के उम्मीदवारों को दस्तावेजों के सत्यापन के समय सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाण पत्र एवं अन्य पिछडा वर्ग के उम्मीदवारों को स्थायी जाति प्रमाण पत्र के साथ सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी नवीनतम नॉन कीमिलेयर सर्टिफिकेट अथवा केन्द्रीय सेवा हेतु जारी नवीनतम अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

Chhattisgarh Lineman Recruitment 2022 Details

विभाग का नामछत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड 
भर्ती/परीक्षा नामCSPHCL परिचारक (लाईन)
पद का नामपरिचारक लाईनमैन
नौकरी स्थानछत्तीसगढ़
आवेदन प्रक्रियाOnline
Official NotificationDownload Link
Official WebsiteClick Link

Cg Lineman Vacancy 2022 परिचारक (लाईन) के कार्य

परिचारक (लाईन) के पद का दायित्व परिचारक (लाईन) के पद पर नियुक्त कार्मिक को परिचारक श्रेणी- एक / दो – (लाईन) एवं लाईन सहायक श्रेणी- एक / दो को आबंटित कार्यों में सहायता के साथ विद्युत वितरण प्रणाली के निर्माण एवं रखरखाव से जुड़े ऐसे सभी मैदानी कार्य करने होंगे।

छत्तीसगढ़ परिचारक लाईनमैन भर्ती 2022 में शारीरिक श्रम की भी आवश्यकता होती है, सीढ़ी या अन्य समान एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाना, बिजली के खम्भे खड़े करने हेतु गड्ढ़ा खोदना, खम्भे पर चढ़ना, से उपकरणों को लगाना एवं लाईन रखरखाव से जुड़े सभी मैदानी कार्य सम्मिलित होंगे। परिचारक (लाईन) के पद पर नियुक्त कार्मिक को पाली (Shift) में भी कार्य करना होगा। कार्य की प्रकृति को देखते हुए महिला एवं दिव्यांगजन उक्त पद हेतु अपात्र है।

Chhattisgarh Lineman Recruitment 2022 चयन प्रक्रिया

  • छत्तीसगढ़ परिचारक लाईनमैन भर्ती 2022 हेतु आवेदक को छत्तीसगढ़ राज्य का मूलनिवासी होना अनिवार्य है
  • cspdcl Lineman Bharti 2022 के लिए प्राप्त ऑनलाईन आवेदन पत्रों के अनुसार उम्मीदवारों के कक्षा दसवीं में प्राप्त कुल अंको के प्रतिशत का 70 प्रतिशत अंक (दशनलय के बाद दो अंको तक प्रदान किए जाएंगे।
  • छत्तीसगढ़ परिचारक लाईनमैन भर्ती 2022 हेतु कक्षा दसवीं (10वीं) में प्राप्त कुल अंको के प्रतिशत का 70 प्रतिशत अंक तथा अनुभव के बोनस अंक के योग के आधार पर निर्मित प्रावीण्य सूची में से विज्ञापित पदों की प्रवर्गवार संख्या के तीन गुना उम्मीदवारों को दस्तावेजों के सत्यापन एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा।
  • दस्तावेजों के सत्यापन में पात्र पाए गए उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जायेगी। अर्थात् अपात्र उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित नहीं किया जायेगा, शारीरिक दक्षता परीक्षा के पूर्व उम्मीदवार का प्रारम्भिक तौर पर स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा। उक्त परीक्षण मैं योग्य पाए जाने पर ही उम्मीदवार को शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित किया जायेगा।
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा उम्मीदवार के स्वयं के जोखिम पर ली जायेगी जिसके लिए उम्मीदवार को दस्तावेजों के सत्यापन के समय सहमति पत्र प्रस्तुत करना होगा शारीरिक दक्षता परीक्षा में कोई अंक नहीं दिया जायेगा।

छत्तीसगढ़ परिचारक लाईनमैन भर्ती 2022 शारीरिक दक्षता परीक्षा निम्नानुसार होगी

  1. 20 मिनट में सीढ़ी की सहायता के बिना 13 मीटर ऊँचे खड़े विद्युत पोल पर चढ़ना होगा
  2. 15 मिनट में 25 किलोग्राम वजन की बोरी लेकर आधा किलोमीटर चलना होगा
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल उम्मीदवारों की प्रावीण्य सूची निर्मित की जाएंगी प्रावीण्य सूची में से छत्तीसगढ़ शासन के आरक्षण रोस्टर के अनुसार विज्ञापित पदों की पूर्ति की जायेगी।
  • अंक प्रतिशत की गणना दशमलव के बाद दो अंको तक की जायेगी। अंक प्रतिशत समान होने की स्थिति में उम्मीदवारों के जन्म दिनांक के आधार पर वरिष्ठ उम्मीदवार का नाम वरीयता कम में उपर रखा जायेगा अंक प्रतिशत एवं जन्म दिनांक समान होने की स्थिति में उम्मीदवारों के नाम के अंग्रेजी के प्रथम अक्षर के आधार पर अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम में उम्मीदवार को वरीयता निर्धारित की जायेगी।

छत्तीसगढ़ परिचारक लाईनमैन भर्ती हेतु अनुबंध एवं सुरक्षा निधि

परिचारक लाईनमैन के पद पर चयनित उम्मीदवार की नियुक्ति परिवीक्षा पर की जायेगी। परिवीक्षा पर नियुक्त परिवीक्षार्थी द्वारा पॉवर कंपनी के साथ चार वर्षों के लिए अनुबंध निष्पादित किया जाएगा एवं राशि रुपये 50,000/- (रूपये पचास हजार सुरक्षा निधि के रूप में जमा की जायेगी।

अनुबंध अवधि समाप्ति के पश्चात सुरक्षा निधि वापस कर दी जायेगी। यदि परिवीक्षार्थी परिवीक्षा अवधि में पॉवर कंपनी की सेवा से त्यागपत्र देता है अथवा स्थाईकरण हेतु अनुपयुक्त पाया जाता है तो ऐसी स्थिति में सुरक्षा निधि राजसात / जब्त कर ली जायेगी।

छत्तीसगढ़ परिचारक लाईनमैन भर्ती अनुभव प्रमाण पत्र

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड में लाईन परिचारक (संविदा) के पद पर कार्यरत ऐसे उम्मीदवार जिन्हें छत्तीसगढ़ अनुज्ञापन मण्डल (विद्युत) छत्तीसगढ़ शासन से “शिरोपरी विद्युत अनुदान की अनुज्ञा (License) प्राप्त हो. ऐसे उम्मीदवारों के ऑनलाईन आवेदन जमा करने के अंतिम दिनांक के आधार पर उनके कार्य अनुभव की गणना करते हुए बोनस अंक प्रदान किए जाएंगे? लाईन परिचारक (संविदा कर्मी निर्धारित अनुभव प्रमाण पत्र अपने संभागीय कार्यालयों से प्राप्त कर सकते है. ताकि ऑनलाईन आवेदन के दौरान शिरोपरी अनुसार एवं अनुभव प्रमाण पत्र निर्धारित स्थान में अपलोड किया जा सके।

छत्तीसगढ़ परिचारक लाईनमैन भर्ती नियम एवं शर्ते

  • उम्मीदवार विज्ञापन में आरक्षणवार पदों की स्थिति का अवलोकन कर ही ऑनलाईन आवेदन करें। सफलतापूर्वक ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात उसमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन सुधार या सुधार संबंधी अभ्यावेदन स्वीकार योग्य नहीं होगा।
  • उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन करने, शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित होने व सफल होने मात्र से विज्ञापित पदों पर नियुक्ति की पात्रता नहीं होगी।
  • पॉवर कंपनी को विज्ञापित पदों की संख्या में वृद्धि या कमी करने अथवा सम्पूर्ण चयन प्रक्रिया निरस्त करने का पूर्ण अधिकार है।
  • Paricharak lineman vacancy 2022 की चयन प्रक्रिया के किसी भी स्तर पर अथवा उम्मीदवार की नियुक्ति के पश्चात यह ज्ञात होता है कि उम्मीदवार द्वारा प्रस्तुत दस्तावेज यथा जाति प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, आदि असत्य एवं फर्जी है तो उसकी उम्मीदवारी अथवा नियुक्ति बिना किसी पूर्व सूचना के तत्काल प्रभाव से समाप्त या बर्खास्त कर दी जायेगी।

Cg Lineman Vacancy 2022 Cg | Bijli Vibhag Vacancy 2022

  • परिवीक्षार्थी को परिवीक्षा अवधि में पॉवर कंपनी द्वारा संस्थागत प्रशिक्षण उपरांत प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा जिसके आधार पर पंद्रह दिवस के अंदर परिवीक्षार्थी को शिरोपरी विद्युत अधिष्ठान की अनुज्ञा (License) प्राप्त करने संबंधी अन्य औपचारिकताएँ पूर्ण करना अनिवार्य होगा। अन्यथा की स्थिति में परिवीक्षार्थी को स्थाईकरण के लिए अनुपयुक्त मान्य किया जाएगा। ऐसे कार्मिक की सेवाएँ पॉवर कंपनी के नियमानुसार समाप्त कर दी जायेगी।
  • छत्तीसगढ़ परिचारक लाईनमैन भर्ती 2022 हेतु चयनित उम्मीदवार की पदस्थापना डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के पृथक-पृथक क्षेत्रों में की जाएगी पदस्थापना के उपरांत नियोजन काल में उनके अंतर क्षेत्रीय स्थानांतरण पर विचार नहीं किया जायेगा।
  • छत्तीसगढ़ परिचारक लाईनमैन भर्ती 2022 के पद पर नियुक्त कर्मियों की सेवाएं पॉवर कंपनीज में लागू एवं समय-समय पर यथा संशोधित नियम अधिनियम परिपत्र आदेश के अधीन नियंत्रित होगी। छ.ग. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के अंतर्गत नियुक्ति को नियोक्ता द्वारा एक माह का नोटिस अथवा परिवीक्षार्थी द्वारा पॉवर कंपनी में एक माह का वेतन जमाकर समाप्त किया जा सकेगा।
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को दस्तावेजों के सत्यापन व शारीरिक दक्षता परीक्षा में उपस्थित होने के लिए द्वितीय श्रेणी का रेल या वास्तविक बस किराया जो न्यूनतम दूरी के मार्ग का हो. पावर कंपनी के नियमानुसार टिकट प्रस्तुत करने पर दिया जायेगा।

Cg Upcoming Vacancy 2022-23

  1. Cg Traffic Police Vacancy 2022
  2. छत्तीसगढ़ महिला होमगार्ड भर्ती 2022

Leave a Comment