ESIC Search By Name: अगर आप ऐसी जगह पर काम करते हैं जहां पर मजदूरों या कर्मचारियों का मासिक वेतन 21 हज़ार रूपए प्रतिमाह या उससे कम है, उन लोगों को ईएसआई स्कीम का फायदा मिल सकता है. दिव्यांग कर्मचारियों के लिए यह लिमिट 25000 रूपए रखी गई है तो ऐसे कर्मचारियों को ईएसआईसी का लाभ मिलना अनिवार्य रहता है।
ESIC के माध्यम से कर्मचारियों को स्वास्थ्य लाभ के साथ-साथ और अन्य लाभ दिया जाता है जैसे-
- मुफ़्त इलाज
- फैमिली पेंशन
- बीमारी के दौरान छुट्टी पर 91 दिनों के लिए नकद भुगतान
- अस्थायी विकलांगता के मामले में चोट ठीक होने तक मासिक पेंशन
- स्थायी विकलांगता के मामले में जीवन भर मासिक पेंशन
ESIC का लाभ देने के लिए कर्मचारियों के वेतन से 0.75% व नियोक्ता के द्वारा 3.25% का कंट्रीब्यूशन किया जाता है।
ESIC Search By Name
अगर आप ऐसी संस्था पर काम कर रहे हैं और आपका अभी तक ईएसआईसी नंबर नहीं मिला है तो अपने ईएसआईसी नंबर को ऑनलाइन खोजना चाहते हैं निकालना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन नहीं निकाल सकते हैं लेकिन आप यह जान सकते हैं कि आपका ईएसआईसी नंबर जनरेट हो गया है कि नहीं इसके लिए आपको ईएसआईसी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना रहेगा वहां पर जाकर के आप अपने ईएसआईसी की जो डिटेल है अपनी कंपनी की डिटेल को डाल करके आप चेक कर सकते हो कि आपका ईएसआईसी नंबर जनरेट हो गया कि नहीं।
अगर इस लिस्ट में आपका नाम आ जाता है मतलब आपका esic नंबर जनरेट हो गया है अब आपको अपने एंपलॉयर से बात करना होगा कि मुझे मेरा ईएसआईसी नंबर चाहिए साथ ही साथ मेरा ईएसआईसी कार्ड भी बनवा दीजिए।
ESIC Search By Name
जब आपका ईएसआईसी नंबर मिल जाएगा और आपका ईएसआईसी कार्ड बन जाएगा तब आप ईएसआईसी का लाभ ले सकते हैं। esic नंबर मिलने के बाद तथा आईएसआईसी कार्ड बनने के बाद आपको अपने परिवार के सदस्य को भी अपने ईएसआईसी पोर्टल पर ऐड करवाना रहेगा ताकि ईएसआईसी का लाभ आपके परिवार के सदस्यों को भी मिल सके।
esic पोर्टल पर परिवार के सदस्यों को ऐड करने के लिए अब ऑनलाइन प्रक्रिया भी चालू हो गया है तो नीचे वीडियो का लिंक है इस वीडियो को देखकर के आप अपने ईएसआईसी पोर्टल पर अपने फैमिली को ऐड कर सकते हो
और अगर आप खुद से ऐड नहीं करना चाहते हो तो आप अपने एंपलॉयर से बात करके अपने कंपनी पर जाकर की खुद से ऐड करवा सकते हो
esic कार्ड का बहुत से लाभ है अगर आपके पास ईएसआईसी कार्ड नहीं है तो बिल्कुल आप ESIC CARD बनवा लीजिए और ESIC नंबर नहीं है तो ईएसआईसी नंबर बिल्कुल ले लीजिए क्योंकि ईएसआईसी का बहुत ही ज्यादा फायदा है