APY Statement Online, How to Download APY Statement, APY Statement Check & APY Statement Download Online apy statement view, apy transaction statement, atal pension statement
अटल पेंशन योजना के तहत अपना APY Statement Check करना चाहते हैं या APY Statement Download करना चाहते हैं जिसमें आपके अब तक का कितना कंट्रीब्यूशन कट चुका है और कब-कब कटा है की पूरी जानकारी देखना चाहते हैं तो आप आसानी से APY Statement Check कर सकते हैं, स्टेटमेंट चेक करने के लिए 2 तरीके हैं सबसे पहला NSDL की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर के आप चेक कर सकते हैं दूसरा अटल पेंशन योजना की ऑफिसर मोबाइल ऐप से स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं।
Atal Pension Yojana भारत सरकार का एक ऐसा पेंशन प्लान है जिसके माध्यम से देश के आम जनता को बिना नौकरी के 60 साल के बाद एक निश्चित पेंशन का लाभ दिलाना हैं APY Scheme के माध्यम से प्रत्येक माह 1000 से लेकर 5000 तक का पेंशन दिया जाता हैं।
आज के इस पोस्ट में आप लोगों को अटल पेंशन योजना का स्टेटमेंट चेक करने के दोनों तरीकों के बारे में बताएंगे दोनों तरीके से आप APY Statement Check एवं APY Statement Download करने का तरीका बताएंगे।
First Step of Check APY Statement Online
मोबाइल App से Statement चेक करने के लिए आपके पास अटल पेंशन योजना का मोबाइल नंबर होना चाहिए, तो सबसे पहले आप अपने मोबाइल पर अटल पेंशन योजना का मोबाइल एप इंस्टॉल कर लीजिए।
Second Step of APY Statement Download Online
उसके बाद आपके पास आपका प्राण नंबर होना चाहिए आपके पास आपका प्राण नंबर है तब आप अपने APY Account में लॉगिन कर पाएंगे तथा आपके पास आपके अटल पेंशन योजना में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए जिस मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उस ओटीपी को डाल कर आप लॉगिन कर पाएंगे।
Forth Step of Check APY Statement Online
सबसे पहले आप अटल पेंशन योजना ऐप को ओपन कर लीजिए ओपन करने के बाद लॉगिन पर क्लिक कर दीजिए उसके बाद अपना Pran Number डाल दीजिए Pran Number डालने के बाद Login पर क्लिक कर दीजिये।
Fifth Step of APY Statement Download Online
Login पर क्लिक करने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का एक ओटीपी आएगा उसको डाल दीजिए उसके बाद सबमिट पर क्लिक कर दीजिए क्लिक करने के बाद आपके APY Account में लॉगिन हो जाएगा।
Sixth Step of Check APY Statement Online
अटल पेंशन योजना में स्टेटमेंट को चेक करने के लिए आपको ऊपर दिख रहे Three line पर क्लिक करना हैं Three line करने के बाद Transaction Statement पर क्लिक करना हैं।
Seventh Step of APY Statement Download Online
Transaction Statement पर क्लिक करने के बाद आपको भी फाइनेंसियल ईयर का स्टेटमेंट देखना है उस वर्ष को सेलेक्ट कर लीजिए, उसके बाद सबमिट पर क्लिक कर दीजिए क्लिक करने के बाद आपको एसबीआई स्टेटमेंट डाउनलोड करने का ऑप्शन दिखाएगा यहां पर आपको Yes पर क्लिक करना है।
Eighth Step of APY Transaction Statement Online
Yes पर क्लिक करने के बाद OK पर क्लिक करना हैं उसके बाद आपका APY Transaction Statemen PDF फॉर्मेट में आपके मोबाइल पर डाउनलोड हो जाएगा अब आप उससे अपने मोबाइल से ही देख पाएंगे।
इसी प्रकार से आप जिस भी फाइनेंसियल ईयर का apy statement को देखना चाहते हैं उसको सेलेक्ट कर लीजिए उसके बाद डाउनलोड पर क्लिक करके आप पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप अपने अटल पेंशन योजना के प्राण कार्ड को डाउनलोड करना चाहते हैं या फिर निकालना चाहते हैं तो आप आसानी से अपने मोबाइल से निकाल सकते हैं।
Atal Pension Yojana से सम्बंधित जानकारी देखने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करें