Download Esic Card by Umang App: दोस्तों अगर आप भी ऐसे जगह पर काम करते हैं जहाँ पर आपके वेतन से Esic कटता हैं लेकिन आपको अभी तक आपका Esic Card नहीं मिला हैं, तो आप बिलकुल सहीं जगह पर आए हैं इस आर्टिकल को पड़ने के बाद आप आसानी से अपना Esic Card Download कर पाएंगे l
Esic Card Download करने के दो तरीके हैं
- पहला तरीका है ESIC की Official Website, से अगर आपके पास ESIC Number और Password हैं तो ESIC Portal में लॉगिन करके अपना Esic Card डाउनलोड कर सकते हैं l
- दूसरा तरीका है Umang App के माध्यम से अगर आप अपने मोबाइल पर Umang App इंस्टॉल करके रखे हैं तो Esic Card को डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए आपके पास आपका ESIC Number होना अनिवार्य है l
उमंग एप के माध्यम से Esic Card को Download करने का Process
Download Esic Card by Umang app Steps–
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल पर उमंग ऐप को इंस्टॉल करके ओपन कर लीजिए l
- उमंग ऐप को ओपन करने के बाद ऊपर सर्च पर क्लिक कर दीजिए l
- सर्च पर क्लिक करने के बाद esic टाइप करके सर्च कर दीजिए l
- ESIC टाइप करके सर्च करने के बाद ESIC वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए l
- ESIC वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको लॉगइन करना है l
- लॉग इन करने के लिए लॉगिन पर क्लिक कर दीजिए और अपना ईएसआईसी नंबर डाल दीजिए l
- Esic नंबर डालने के बाद गेट ओटीपी पर क्लिक कर दीजिए l
- गेट ओटीपी पर क्लिक करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उस ओटीपी को डालकर सबमिट पर क्लिक कर दीजिये l
- ओटीपी को डालने के बाद आप ईएसआईसी पोर्टल पर लॉगिन हो जाएंगे l
- अब आपको बुहत सारे ऑप्शन दिखायेगा अब आपको निचे स्क्रोल करना हैं l
- निचे आने के बाद Download E Pehchan Card पर क्लिक कर दीजिये l
- अब Confirm पर क्लिक के दीजिये l
- Confirm पर क्लिक करने के बाद आपका ESIC E Pehchan Card Download हो जायेगा l
Download Esic Card by Umang App Full Video
Download Esic Card by Umang App
हमारी वेबसाइट की कुछ और महत्वपूर्ण जानकारियां हैं जिसे आपको एक बार जरूर पढ़ना चाहिए ।
- Cg Minimata Mahtari Jatan Yojana | अब गर्भवती महिलाओं को मिलेगी 20 हजार रूपये
- Agniveer Indian Army Vacancy 2022 | Agniveer भर्ती के नियम एवं शर्तें
- PMSBY & PMJJBY Scheme New Rules in Hindi