How to Find Esic Dispensary List | Esic Dispensary List Online

How to Find Esic Dispensary List: दोस्तों अगर आप ऐसी जगह काम करते हैं जहां आपका PF कटता है तो आपका ESIC भी कटेगा, तो esic का फायदा लेने के लिए आप किसी भी Esic Dispensary या Esic Hospital में जाकर अपना इलाज करवा सकते हैं और फ्री में Medicine प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए आप देश के किसी भी Esic Dispensary List & Hospital में जाकर अपना इलाज करवा सकते हो।

आज के इस पोस्ट में आपको बताएंगे कि आप अपने नजदीकी Esic Dispensary List ईएसआईसी डिस्पेंसरी या फिर हॉस्पिटल को कैसे खोज सकते हैं ऑनलाइन अगर आपके पास ईएसआईसी कार्ड है तो आप देश किसी भी डिस्पेंसरी में जाकर रखना इलाज करवा सकते हो या फिर फ्री में मेडिसिन प्राप्त कर सकते हो

Esic Dispensary List ईएसआईसी डिस्पेंसरी या फिर हॉस्पिटल में आप अपने परिवार तथा अपना इलाज करवा सकते हो ईएसआईसी के माध्यम से 7 लाख तक का लाभ दिया जाता है इसमें आपको अगर कोई गंभीर बीमारी हो जाती है या फिर दुर्घटना हो जाती है तो इसके माध्यम से आप ₹700000 तक के लिए क्लेम कर सकते हैं या फिर ₹700000 तक का इलाज करवा सकते हैं इसके लिए आपके पास ईएसआईसी का कार्ड होना अति आवश्यक है।

Esic Dispensary List Online देखने के Process

  • अपने नजदीकी ईएसआईसी डिस्पेंसरी या फिर हॉस्पिटल को देखने के लिए आपके मोबाइल Umang App होना चाहिए।
  • Esic Dispensary List को देखने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल पर उमंग एप इंस्टॉल कर दीजिए।
  • ऐप ओपन करने के बाद ऊपर राइट साइड में सर्च पर क्लिक करके ईएसआईसी टाइप करके सर्च कर लीजिए।
  • उसकेे बाद ईएसआईसी से संबंधित सर्विसेस खुलकर सामने आ जाएगा अब यहां पर आपको ईएसआईसी सेंटर पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद जो भी सर्च करना है जैसे आपको ऐसा ऐसी डिस्पेंसरी देखना है या फिर हॉस्पिटल देखना है उसको सेलेक्ट कर लीजिए उसके बाद अपना राज्य सेलेक्ट कर लीजिए उसके बाद जिला सेलेक्ट कर लीजिए सिलेक्ट करने के बाद सबमिट पर क्लिक कर दीजिए।
  • सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपका यह सर्जरी हॉस्पिटल या फिर डिस्पेंसरी जो भी आपने सर्च किया है वह आपको दिखा देगा।
  • उसके बाद नेविगेट पर क्लिक करके आप अपने नजदीकी ईएसआईसी डिस्पेंसरी हॉस्पिटल की लोकेशन को देख सकते हैं और वहां से लोकेशन के माध्यम से आप वहां पर पहुंच सकते हैं।

अगर आपका अभी तक Esic Card नहीं बना है तो इसको बनवाने की क्या प्रोसेस है उसको देखने के लिए हमारे वेबसाइट पर आर्टिकल डाला हुआ है तो उस पर क्लिक करके आप Esic Card बनाने की प्रोसेस को देख सकते हैं तो इसके लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके आप विस्तार से देख सकते हैं-

अगर आपको आपका Esic Number पता नहीं है तो आप उसको कैसे पता कर सकते हैं ऑनलाइन तो इसके लिए हमारे Website पर आर्टिकल डाला हुआ है उस पर क्लिक करके आप विस्तार से देख सकते हो कि आप अपने Esic Search by Name को ऑनलाइन कैसे प्राप्त कर सकते हो

अगर आप अपने Esic Card को ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए भी हमारे चैनल पर आर्टिकल डला हुआ है उस पर क्लिक करके आप विस्तार से देख सकते हो की इसको कैसे डाउनलोड कर सकते हैं करके इसेके लिए भी लिंक नीचे दिया गया हैं उस पर क्लिक करके आप देख सकते हैं-

How to Find Esic Dispensary List Online

अगर आपके पास ईएसआईसी नंबर और पासवर्ड है तो आप Esic Portal में लॉगिन करके अपने ईएसआईसी लॉगइन पोर्टल से ही Esic Dispensary List & Hospital को देख सकते हैं और साथ ही साथ अपने इस Esic Dispensary List & Hospital को भी आप खुद स्वयं मैनेज कर सकते हैं Esic Dispensary List & Hospital को स्वयं बदल सकते हैं, तो इसके लिए आपके पास आपका Esic Number होना चाहिए तभी आप अपने Esic Portal में लॉगिन करके देख या बदल पाएंगे।

Leave a Comment