मुख्यमंत्री ने किया राजीव युवा मितान क्लब योजना का शुभारंभ पंचायतों एवं नगरीय वार्डों में गठित होंगे राजीव युवा मितान क्लब मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने कहा नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने में युवा बनेंगे सहभागी राज्य में चरणबद्ध रूप से गठित होंगे 13,269 राजीव युवा मितान क्लब प्रत्येक क्लब को रचनात्मक गतिविधियों के लिए मिलेगा प्रतिवर्ष एक लाख रूपए का अनुदान।
प्रत्येक राजीव युवा मितान क्लब को मिलेगा प्रतिवर्ष एक लाख रूपए का अनुदान
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राज्य के युवाओं से किए अपने वायदे को आज पूरा करते हुए उन्हें रचनात्मक कार्यों से जोड़ने और विकास कार्यों में सहभागी बनाने के लिए राजीव युवा मितान क्लब नाम से एक महत्वाकांक्षी योजना का शुभारंभ किया। इसके तहत राज्य के प्रत्येक ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों के वार्डों में चरणबद्ध रूप से 13269 राजीव युवा मितान क्लब गठित किए जाएंगे।
ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकाय के वार्डों में होगा राजीव युवा मितान क्लब का गठन
मुख्यमंत्री ने योजना के शुभारंभ अवसर पर राज्य के युवाओं को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से युवाओं को अपनी पहचान कायम करने एवं नेतृत्व क्षमता को विकसित करने का अवसर मिलेगा। वह राज्य की प्रगति में सामाजिक रूप से जिम्मेदार, जागरूक और सकारात्मक भूमिका का निर्वहन करने में सक्षम होंगे।
छत्तीसगढ़ राजीव युवा मितान क्लब योजना के फ़ायदे
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में राजीव युवा मितान क्लब के गठन एवं संचालन के लिए जिलों को 19.43 करोड़ रूपए की राशि भी जारी की। राजीव युवा मितान क्लब के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने बजट में 50 करोड़ रूपए का प्रावधान किया है। प्रत्येक क्लब को प्रत्येक तीन माह में 25 हजार रूपए के मान से एक साल में रचनात्मक गतिविधियों के संचालन के लिए एक लाख रूपए दिए जाएंगे। राज्य में 13269 क्लबों को वर्ष भर में 132.69 करोड़ रूपए की अनुदान राशि दी जाएगी।
Rajiv Yuva Mitan Club
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी के युवा भारत के सपने को साकार करने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य में राजीव युवा मितान क्लब योजना की शुरूआत हुई है। इसके माध्यम से हम नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ रहे हैं। इस योजना की शुरूआत कर हम अपने उस संकल्प को पूरा करने जा रहे हैं, जिसे हमने अपने जन घोषणा पत्र में शामिल किया था।
राजीव युवा मितान क्लब योजना के उदेश्य
इसका उद्ेश्य राज्य के युवाओं को संगठित करके उनकी ऊर्जा का उपयोग नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने में करेंगे। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि युवा प्रतिभा को तराशना और उन्हें उपयुक्त मंच प्रदान करने सरकार की जिम्मेदारी है। युवा शक्ति, राज्य के विकास के लिए महत्वपूर्ण पूंजी है। इस पूंजी का उपयोग हम राज्य के सर्वांगीण विकास में करना चाहते हैं। उन्होंने उम्मीद जतायी कि राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से युवा शक्ति को एक दिशा मिलेगी, जिसका लाभ पूरे राज्य को मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने किया राजीव युवा मितान क्लब का शुभारंभ
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) September 18, 2021
पंचायतों एवं नगरीय वार्डों में गठित होंगे राजीव युवा मितान क्लब
नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने में युवा बनेंगे सहभागी : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल
Read More: https://t.co/mbpoDCRqn9 pic.twitter.com/qfQEsYYrm2
Good
इसका पंजीयन कहां और कैसे होगा यह बताये
Janpad panchayat me hoga
2500 स ज्यादा जनसँख्या है तब दूसरा क्ल्ब का गठन किया जा सकता हैं