अग्निपथ भर्ती योजना

तो चलिए समझते हैं यह योजना है क्या ?

सेना भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव

सेना भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव

************** रक्षा मंत्रालय ने सेना भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव करते हुए सेना भर्ती के लिए  'अग्निपथ भर्ती योजना' को लॉन्च किया गया है। **************

************** इस योजना के तहत युवाओं की सेना में नियुक्ति सिर्फ चार साल की अवधि के लिए होगी l **************

************** चार साल बाद केवल 25 फीसदी जवानों को फिर से मिलेगा मौका। **************

************** इस योजना का उदेश्य सशस्त्र बलों का युवा प्रोफाइल तैयार करना तथा युवाओं को नई तकनीकों से प्रशिक्षित करना हैं। **************

************** चार साल की नौकरी छोड़ने के बाद युवाओं को सेवा निधि पैकेज दिया जाएगा, जो 11.71 लाख रुपए होगा। **************

************** पहले साल अग्निवीरों को करीब 4.76 लाख रुपये का सैलरी पैकेज मिलेगा, हर साल इसमें बढ़ोतरी होगी, चौथे साल वेतन बढ़कर 6.92 लाख रुपये हो जाएगा **************

************** अग्निवीर के लिए आयु साढ़े 17 साल से 21 साल के बीच होनी चाहिए बाकी योग्यता व शर्तें वहीं जारी रहेंगी जो अभी हैं l **************

************** 10/12वीं के छात्र आवेदन कर सकेंगे जो युवा 10वीं के बाद भर्ती होंगे उन्हें सेना की ओर से 12वीं का सर्टिफिकेट दिया जाएगा l **************

************** अग्निपथ भर्ती योजना के नियम, शर्तें, वेतन एवं भर्ती प्रक्रिया के बारे पूरी जानकारी देखने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करें **************

************** वेतन से कटने वाला शेष पैसा अग्निवीर कॉर्प्स फंड में जमा कर दिया जाएगा जितना पैसा सैनिक (अग्निवीर) के वेतन से कटेगा उतनी ही राशि सरकार भी अग्निवीर कॉर्प्स फंड में डालेगी, जो चार साल की सेवा पूरी करने के बाद अग्निवीर को ब्याज सहित वापस मिलेगा। यह राशि लगभग 11.71 लाख रुपये होगी l **************

************** अग्निपथ भर्ती योजना के नियम, शर्तें, वेतन एवं भर्ती प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी देखने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करें। **************