पीएम किसान
सम्मान निधि योजना
में खुद से KYC Update
कैसे करें Online
Pm Kisan में
Aadhaar Link Status
कैसे Checkकरें Online
Floral Separator
pm kisan.gov.in
सबसे पहले गूगल पर
आ जाइए और pmkisan.gov.in
टाइप करके सर्च कर दीजिए
सर्च करने के बाद जो पहला रिजल्ट आएगा Pm-Kisan उस पर क्लिक कर दीजिए
यहाँ पर EKYC वाले Option पर क्लिक कर दीजिए क्लिक करने के बाद आधार कार्ड डालने का Option खुल जाएगा
अब यहाँ पर आपको अपना आधार नंबर डालना है और सर्च पर क्लिक कर देना है
अब यहां पर अपना मोबाइल नंबर डाल दीजिए और गेट मोबाइल ओटीपी पर क्लिक कर दीजिए
आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा उस OTP को डालकर सबमिट पर क्लिक कर दीजिए
अब यहां पर आपको
गेट आधार ओटीपी पर क्लिक करना हैं
अब यहां पर आपको
Submit for Auth पर क्लिक करना हैं
Submit for Auth
पर क्लिक करने के बाद EKYC Update हो जायेगा
अगर Kyc पहले से ही Update रहेगा तो Kyc Already Done करके Show कर देगा
तो इस प्रकार से आप आसानी से पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अपना Ekyc Update कर सकते हो
Read more..