प्रधानमंत्री जीवन ज्योति  बीमा योजना Claim Process

चलिए विस्तार से देखते हैं, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति  बीमा योजना के Claim Process 

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति  बीमा योजना Claim Process

सबसे पहला शर्त हैं बीमाकृत व्यक्ति की मृत्यु के 30 दिनों के भीतर ही PMJJBY के लिए क्लेम प्रस्तुत किया जा सकता है, 30 दिवस के बाद इसका लाभ नहीं मिल पायेगा l

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति  बीमा योजना Claim Process

क्लेम फार्म नामिती के द्वारा भरा जा सकता हैं, यदि नामिती अवयस्क है, तो बीमाकृत व्यक्ति द्वारा नामांकित  व्यक्ति अथवा  बीमित व्यक्ति के कानूनी उत्तराधिकारी द्वारा भरा जा सकता हैं l

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति  बीमा योजना Claim Process

क्लेम फार्म में PMJJBY के तहत बीमाकृत व्यक्ति का विवरण निम्नानुसार रहेगा-

नाम------------------------- पता------------------------- गाँव / शहर का नाम--------- जिले का नाम--------------- राज्य का नाम--------------- पिन कोड------------------------ बैंक / डाकघर खाता संख्या------------------------

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति  बीमा योजना Claim Process

क्लेम फार्म में PMJJBY के तहत बीमाकृत व्यक्ति का विवरण निम्नानुसार रहेगा-

मृत्यु की तिथि------------------------- मृत्यु का कारण------------------------ मृत्यु के प्रमाण के रूप में संलग्न दस्तावेज------------------------------ आधार संख्या------------------------- आयकर स्थायी खाता संख्या-----------

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति  बीमा योजना Claim Process

क्लेम फार्म में बीमाकृत व्यक्ति के द्वारा नामांकित व्यक्ति का विवरण निम्नानुसार रहेगा-

1. नामांकित व्यक्ति का नाम----------------------------- 2. नामांकित व्यक्ति की आयु----------------------------- 3. यदि नामिती अवयस्क है, तो नियुक्त व्यक्ति का नाम------------------------------------------------------------- 4. बीमित सदस्य के पूर्व-मृत्यु से पहले नामांकन या नामिती न होने की स्थिति में, दावेदार का नाम------------------------------------------------------------- 5. बीमित सदस्य की मृत्यु के पूर्व नामांकित व्यक्ति के मामले में नामांकित व्यक्ति की मृत्यु का प्रमाण----------------------------------------------------------- 6. नामिती/दावेदार का मृतक के साथ संबंध--------- 7. संपर्क मोबाइल नंबर------------------------------------ 8. संपर्क पता-------------------------------------------------

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति  बीमा योजना Claim Process

क्लेम फार्म में बीमाकृत व्यक्ति के द्वारा नामांकित व्यक्ति का बैंक खाता विवरण-

1. बैंक खाते का विवरण जिसमें दावा राशि प्रेषित की जानी है-------------- 2. खाता संख्या---------------------- 3. बैंक का नाम---------------------- 4. शाखा आईएफएस कोड---------- 5. आधार संख्या--------------------- 6. पहचान के प्रमाण के रूप में संलग्न केवाईसी दस्तावेज-------------------

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति  बीमा योजना Claim Process

क्लेम फार्म में बीमाकृत व्यक्ति के द्वारा नामांकित व्यक्ति का के द्वारा घोषणा-

मैं एतद्द्वारा घोषणा करता/करती हूं कि क्लेम फार्म में प्रस्तु मेरी जानकारी सत्य है, इस दावे के समर्थन में संलग्न दस्तावेज वास्तविक हैं, और मैंने राशि का दावा और नहीं किया हूँ l

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति  बीमा योजना Claim Process

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति  बीमा योजना क्लेम फार्म को भरने के बाद उस बैंक में जमा करना होगा जिस बैंक में बीमा कृत व्यक्ति का बीमा हैं l

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति  बीमा योजना Claim Process

40 से 60 दिवस के भीतर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का पैसा 2 लाख रूपये नामिनित व्यक्ति के खाते में आ जायेगा l