बीमित व्यक्ति के विकलांग हो जाने की स्थिति में 1. Pmsby Claim Form 2. F.I.R. COPY/पंचनामा 3. सिविल सर्जन द्वारा जरी विकलांगता प्रमाण पत्र 4. किसी भी अस्पताल में इलाज के लिए किये गए व्यय की रशीद
क्लेम फॉर्म को पास होने में कितना दिन लगता है ? तो इसके लिए आपके पास होता है 30 दिवस आप 30 दिवस के अंदर में इसमें अपना दावा क्लेम करोगे उसके बाद बैंक को भी 30 दिवस के अंदर बीमा कंपनी को इस फॉर्म को भेजना होता है उसके बाद बीमा कंपनी के पास भी 30 दिवस होता है 30 दिवस के अंदर में इस फॉर्म को पास करके बीमा कर्ता के परिवार के खाते में पैसा को भेज दिया जाता है।