किसी भी व्यक्ति के साथ कोई दुर्घटना हो जाती हैं और उसके नाम से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की पॉलिसी चल रही है तो उस व्यक्ति के लिए दावा क्लेम कर सकते हैं।

Thick Brush Stroke

First Step

जिस व्यक्ति की बीमा पॉलिसी चल रही है उस व्यक्ति के दुर्घटना के होने की 30 दिवस के अंदर इसके लिए Claim Form Process करना पड़ेगा तभी इसका फायदा मिल पाएगा।

Thick Brush Stroke

Second Step

मृत्यु हो जाने की स्थिति में 1. Pmsby Claim Form 2. F.I.R. COPY/पंचनामा 3. पोस्टमार्टम रिपोर्ट 4. मृत्यु प्रमाण पत्र

Thick Brush Stroke

क्लेम करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

बीमित व्यक्ति के विकलांग हो जाने की स्थिति में 1. Pmsby Claim Form  2. F.I.R. COPY/पंचनामा 3. सिविल सर्जन द्वारा जरी विकलांगता प्रमाण पत्र 4. किसी भी अस्पताल में इलाज के लिए किये गए व्यय की रशीद

Thick Brush Stroke

क्लेम करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

इन समस्त दस्तावेजों को पकड़ कर के आपको उस बैंक में जमा करना है जिस बैंक में उस पॉलिसी धारी का पॉलिसी चल रहा है ।

पॉलिसी धारी के परिवार का कोई भी व्यक्ति दावा फार्म को भर सकता है इसके लिए कोई नियम नहीं  है कि इसमें सिर्फ इसके परिवार के सदस्य ही भर सकेंगे करके।

अगर बीमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो आपको दावा फॉर्म के साथ F.I.R. कॉपी लगाना होगा पंचनामा रिपोर्ट लगाना होगा पोस्टमार्टम रिपोर्ट लगाना  होगा तथा मृत्यु प्रमाण पत्र को भी संलग्न करना होगा।

विकलांगता की स्थिति में दावा फॉर्म के साथ सिविल सर्जन द्वारा जारी किया गया विकलांगता का प्रमाण पत्र को भी संलग्न करना पड़ेगा

क्लेम फॉर्म को पास होने में कितना दिन लगता है ? तो इसके लिए आपके पास होता  है 30 दिवस आप 30 दिवस के अंदर में इसमें अपना दावा क्लेम करोगे उसके बाद  बैंक को भी 30 दिवस के अंदर बीमा कंपनी को इस फॉर्म को भेजना होता है उसके  बाद बीमा कंपनी के पास भी 30 दिवस होता है 30 दिवस के अंदर में इस फॉर्म को  पास करके बीमा कर्ता के परिवार के खाते में पैसा को भेज दिया जाता है।

विस्तार से जानकारी देखने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक कर देखें

Thick Brush Stroke

First Step